Ordnance Factory Blast : महाराष्ट्र के भंडारा में सेना फैक्ट्री में विस्फोट, छत ढहने से 8 मौतें, 7 घायल

Ordnance Factory Blast : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सेना के आयुध फैक्टरी में आज शुक्रवार को सेना के आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना बड़ा व भयानक था कि पूरी छत ढह गई। इस हादसे में कई श्रमिक मलबे में दब गए जिससे 8 लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं। मलबे में दबने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर शोक जताया। 

भंडारा में आयुध फैक्ट्री में ब्लास्ट | Ordnance Factory Blast

भंडारा जिले में स्थित भरयीय सेना के आयुध फैक्ट्री (Ordnance Factory Blast) में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में  विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ था।  विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14-15 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और आठ की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। 

मलबे में फंसे 13 से 14 श्रमिक | Bhandara Blast Update

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadanvis) ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “भंडरा जिले में आयुध फैक्टरी में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 श्रमिकों के फंसने की खबर है। अब तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्भाग्य से एक श्रमिक की मौत हो गई है। कई श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं और हर तरह की मदद मुहैया कराई जा रही है। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव अभियान में शामिल है। चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है। मैं इस घटना में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'”

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में हुए इस बड़े हादसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने इस घटना को मोदी सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा, “भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं…ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जिनकी मृत्यु हुई और जो घायल हुए उसके लिए पूरी तरह से नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है। आज रक्षा क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए हम मांग करते हैं कि इस पूरी व्यवस्था की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाई जाए।”

Also Read : Anant Singh Surrender : मोकामा बना मिर्जापुर! सोनू-मोनू गैंग का खौफ, बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *