MP: बुधनी सीट पर भाजपा प्रत्याशी का विरोध, परिणाम भुगतने की दी धमकी

Budhani

Budhni Assembly by Election: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन भाजपा में ही उनके खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे हैं. मंगलवार (23 अक्टूबर) को बुधनी उपचुनाव के सह प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत भेरुंदा पहुंचे थे. यहां उन्हें कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.

Budhni Assembly by Election: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन भाजपा में ही उनके खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे हैं. मंगलवार (23 अक्टूबर) को बुधनी उपचुनाव के सह प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत भेरुंदा पहुंचे थे. यहां उन्हें कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें रमाकांत भार्गव जैसा प्रत्याशी मंजूर नहीं है. संगठन ने अपना निर्णय नहीं बदला तो फिर कार्यकर्ता परिणाम बदलने की ताकत भी रखता है. कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाने की मांग की है.

कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

भाजपा के घोषित किए प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने एक बैठक रखी थी. नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत यहां पहुंचे थे. वे सभी को संबोधित कर रहे थे. तभी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने कहा कि प्रदेश और केंद्रीय संगठन ने कार्यकर्ता और जनता की भावनाओं का सम्मान नहीं किया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश और केंद्रीय संगठन ने कार्यकर्ता और जनता की भावनाओं का सम्मान नहीं किया है.

पूर्व मंत्री ने बीच में छोड़ा भाषण

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार हमें मंजूर नहीं है. संगठन को अपना फैसला बदलना होगा। संगठन ने राजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी नहीं बनाया तो चुनाव में इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बाद पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा. हालांकि इस दौरान वे बार-बार उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे. प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े रहे. कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी नहीं बदलने पर कांग्रेस के समर्थन में वोटिंग तक करने की बात कह दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *