विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर लगाया फ़ोन हैक करने का आरोप: Apple क्या बोला?

कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर, टीएमसी संसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव गुट) राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कई विपक्षी नेताओ ने दावा किया है कि उनका फ़ोन हैक किया जा रहा है. इनका कहना है कि खुद Apple कंपनी ने मैसेज भेजकर हैकिंग की कोशिश की जानकारी शेयर की है.

विपक्षी नेताओं ने iphone हैकिंग को ले कर दावा किया है कि उनके फ़ोन हैक किए जा रहे हैं. इसकी जानकारी को एप्पल कंपनी द्वारा मैसेज भेजकर साझा किया गया है.

एप्पल ने क्या कहा

एप्पल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘एप्पल ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है’. हम किसी विशेष राज्य प्रायोजित हैकर की बात नहीं कर सकते। ये संभव है कि एप्पल की कुछ सूचनाएं झूठी चेतावनी हो सकती हैं. ऐसी सूचनाएं जारी करने की वजह से हम असमर्थ हैं. वजह बताने से भविष्य में हैकर्स को बचने में मदद मिल सकती है.

एल्गोरिदम की खराबी हो सकती है

एप्पल के अनुसार, सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट तब आने चालू हो जाते हैं, जब उसके सिस्टम को “राज्य-प्रायोजित हमले के अनुरूप गतिविधि” का पता चलता है. कंपनी का कहना है कि ‘एल्गोरिदम की खराबी’ के कारण शुरू हुई इस त्रुटि के बारे में विस्तृत बयान जल्द ही जारी किया जाएगा।

विपक्षी नेताओ के दावे

सीनियर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “प्रिय मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?उन्होंने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। ये एप्पल का थ्रेट अलर्ट नोटिफिकेशन जैसा लग रहा है इसमें लिखा है कि “सरकार द्वारा वित्तपोषित अटैकर्स आपके आईफोन पर हमला कर सकते हैं. इसके अलावा सुप्रिया श्रीनेत ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सरकार पर उनका फ़ोन हैक करने का आरोप लगाया।

फिलहाल मोदी सरकार पर एक बार फिर से विपक्षी नेताओं के फ़ोन हैक करने के आरोप लग रहे हैं. इससे पहले,सरकार पर पेगासस के जरिए हैकिंग का आरोप लगा था.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया बयान

एप्पल कंपनी द्वारा फ़ोन हैकिंग अलर्ट के दावे के बीच केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सरकार इस मुद्दे को लेकर चिंतित है और वह इसकी तह तक जाएगी। देश में कुछ बाध्यकारी आलोचक हैं. ये लोग देश का विकास नहीं देख सकते हैं. जब उनका परिवार सत्ता में था तो वे केवल अपने बारे में सोचते थे. एप्पल द्वारा 150 देशों में अलग-अलग लोगों को फ़ोन हैकिंग का अलर्ट मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *