मैहर नवरात्रि मेला: कटनी साऊथ-सतना के बीच 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

Indian Railways Pooja Special Trains News

जबलपुर: रेल प्रशासन ने मैहर में नवरात्रि मेले के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को सुगम बनाने के लिए कटनी साऊथ-सतना-कटनी साऊथ के बीच 13-13 ट्रिप अनारक्षित मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 24 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन संचालित होगी और मार्ग में पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, घुनवारा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा और लगरगवां स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी और एसएलआरडी कोच उपलब्ध होंगे।

ट्रेन का विवरण निम्नलिखित है:

  • गाड़ी संख्या 09015 (कटनी साऊथ-सतना): यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 05:05 बजे कटनी साऊथ से प्रस्थान करेगी और पटवारा (05:16), झुकेही (05:28), पकरिया रोड (05:48), अमदरा (06:00), घुनवारा (06:08), भदनपुर (06:20), मैहर (06:55), उंचेहरा (07:20), और लगरगवां (07:58) होते हुए सुबह 08:50 बजे सतना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09016 (सतना-कटनी साऊथ): यह ट्रेन प्रतिदिन रात 19:25 बजे सतना से प्रस्थान करेगी और लगरगवां (19:32), उंचेहरा (19:44), मैहर (20:00), भदनपुर (20:30), घुनवारा (20:40), अमदरा (21:38), पकरिया रोड (22:08), झुकेही (22:58), और पटवारा (23:33) होते हुए रात 23:50 बजे कटनी साऊथ पहुंचेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष ट्रेन का लाभ उठाकर अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *