MP में गजब का विद्यालय जहां खुल्लम-खुल्ला हो रही नकल!

KHARGON

मध्यप्रदेश के खरगोन से सामूहिक नकल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. यह मामला जिले के सुरपाला की एकीकृत प्राथमिक विद्यालय का है. वायरल वीडियो एक मार्च को हुई कक्षा छठवीं और सातवीं की परीक्षा का बताया जा रहा है. इस मामले में जांच के आदेश हो गए हैं.

Mp Copying Case Khargone District: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बच्चों को जमकर नकल कराई जा रही है. बच्चे गाइड लेकर पेपर हल करते दिखाई दिए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मामला जिले के सुरपाला की एकीकृत प्राथमिक विद्यालय का है. वायरल वीडियो एक मार्च को हुई कक्षा छठवीं और सातवीं की परीक्षा का बताया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसके कनूडे ने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए हैं.

हैरानी की बात यह है कि नकल शिक्षकों की मौजूदगी में कराई जा रही थी. गौरतलब है कि खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर विकासखंड सुरपाला गांव में एकीकृत प्राथमिक शाला है. यहां 1 मार्च को छठवीं और सातवीं की परीक्षा थी. इस परीक्षा के बीच किसी ने गांववालों को बताया कि परीक्षा में जमकर नकल हो रही है. ये जानकारी मिलते ही कुछ गांववाले स्कूल जा पहुंचे।

माहौल देख उड़े गांववालों के होश

गांववाले सीधे परीक्षा हॉल में पहुंच गए. यहां पहुंचकर उन्होंने नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए. यहां बच्चे गाइड और किताबें लेकर पेपर हल कर रहे थे. इतना ही नहीं, दोनों कक्षाओं के बच्चे एक ही हॉल में बैठकर परीक्षा दे रहे थे. हैरानी की बात तो यह भी है कि यहां पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में बच्चे टेबल पर बैठकर आराम से गाइड और किताब खोलकर उत्तर लिख रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *