Mahakal Mandir: छिंदवाड़ा से उज्जैन आए ब्रजेश सिंह ने महाकाल लोक घूमने की योजना बनाई थी। उन्होंने यूट्यूब पर माधव सेवा न्यास का नंबर सर्च किया और वीडियो में मिले नंबर 9928608027 पर संपर्क किया। कॉलर, जो खुद को ऋषभ जैन बता रहा था, ने माधव सेवा न्यास के फोटो भेजकर विश्वास जीता और तीन कमरों की बुकिंग के लिए 6200 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करवा लिया।
Mahakal Mandir Fraud: उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात को छिंदवाड़ा से आए भक्त ब्रजेश सिंह के साथ माधव सेवा न्यास में कमरा बुक करने के नाम पर 6200 रुपये की ठगी हुई। फर्जी बुकिंग के जरिए ठगों ने भक्त को अपने जाल में फंसाया और अब भी उनका मोबाइल सक्रिय है, जिससे अन्य भक्तों को खतरा बना हुआ है।
माधव सेवा न्यास के फोटो भेजकर जीता विश्वास
छिंदवाड़ा से उज्जैन आए ब्रजेश सिंह ने महाकाल लोक घूमने की योजना बनाई थी। उन्होंने यूट्यूब पर माधव सेवा न्यास का नंबर सर्च किया और वीडियो में मिले नंबर 9928608027 पर संपर्क किया। कॉलर, जो खुद को ऋषभ जैन बता रहा था, ने माधव सेवा न्यास के फोटो भेजकर विश्वास जीता और तीन कमरों की बुकिंग के लिए 6200 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करवा लिया। जब ब्रजेश न्यास पहुंचे, तो पता चला कि कोई बुकिंग नहीं हुई थी। इसके बाद उन्होंने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज की।
6200 रुपए ऐंठे
ब्रजेश ने बताया कि ठग ने पहले एक बारकोड भेजकर 3150 रुपये का भुगतान करवाया। इसके बाद उसने कहा कि पूरा पेमेंट न होने पर गार्ड उन्हें अंदर नहीं जाने देगा। मजबूरन ब्रजेश ने 3000 रुपये और जमा किए। फिर भी ठग ने और पैसे मांगे, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ब्रजेश सिंह, जो 9 लोगों के समूह के साथ आए थे, ने अन्य भक्तों से अपील की कि यूट्यूब या अन्य ऑनलाइन स्रोतों से मिले नंबरों पर भरोसा न करें। वे स्वयं जाकर कमरा बुक करें। उन्होंने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज की और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील
पंडित श्रवण अग्निहोत्री ने कहा कि महाकाल मंदिर के भक्तों के साथ लगातार ऑनलाइन ठगी हो रही है। चूंकि उज्जैन मुख्यमंत्री का गृह नगर है, इसलिए मुख्यमंत्री को इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश देने चाहिए, ताकि उज्जैन की छवि खराब न हो और भक्तों का विश्वास बना रहे।