Rewa News: दो तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

rewa accident

One dead in collision between two speeding bikes: रीवा में बुधवार सुबह एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार दो बाइकों की हुई सीधी भिड़ंत में एक बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बैकुंठपुर मार्ग स्थित ग्राम लौआ लक्ष्मणपुर के समीप हुआ। जहां दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में हलवाई का काम करने वाले शख्स की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है। जिसके चलते करीब एक घंटे तक घायल को अस्पताल ले जाने के लिए इंतजार करना पड़ा, जिसके चलते घायल की मौत हो गई।

उसके घटना के संबध मिली जानकारी के मुताबिक मनगवां के पिपरवार निवासी उमेश दुबे जो एक हलवाई के साथ हेल्पर का काम करते थे। बताया गया है कि उमेश हलवाई का काम कर रीवा से वापस अपने गांव पिपरवार जा रहे थे तभी बैकुंठपुर मार्ग में स्थित ग्राम लौआ लक्ष्मणपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में उमेश सहित उसके साथ सवार व्यक्ति दोनों घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि तकरीबन एक घंटे तक घायल मौके पर ही तड़पते रहे। लेकिन सूचना के बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची और अस्पताल पहुंचने में हुई देरी के कारण गंभीर रूप से घायल हुए उमेश की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल का उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *