रीवा में कार और बुलेट बाइक की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

Rewa

One dead in collision between car and bullet bike in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदूर हरबी मोड़ के पास विश्वकर्मा बिल्डिंग के निकट रीवा-सिरमौर हाईवे पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और बुलेट बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक और कार सवार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बुलेट बाइक पर सवार शिवम सिंह बघेल अपने दोस्त गोलू गुप्ता के साथ रीवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में शिवम सिंह की मौत हो गई, जबकि गोलू गुप्ता और कार सवार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस और डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक शिवम सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिरमौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर थाने में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *