One and a half year old innocent drowned in the drain: रीवा के विवेकानंद नगर में एक परिवार में बेटी के जन्म की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब डेढ़ साल का मासूम बच्चा नाले में डूब गया। शुक्रवार की सुबह उसका शव द्वारिका नगर के समीप नाले में बरामद हुआ। गुढ़ थाना क्षेत्र के गोरगी निवासी डेढ़ वर्ष का रुद्रांश गुप्ता अपने ननिहाल विवेकानंद नगर आया हुआ था। बुधवार को उसके परिवार में एक बेटी का जन्म हुआ था, जिससे पूरा घर खुशियों में डूबा था।
गुरुवार को खेलते समय बच्चा घर के पास ही स्थित एक नाले में गिर गया। अत्यधिक बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था, जिससे बच्चा बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन गुरुवार शाम तक अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोक दिया गया। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उपनिरीक्षक विकास पांडे के नेतृत्व में फिर से सर्चिंग शुरू की। सुबह करीब साढ़े 8 बजे स्थानीय लोगों ने द्वारिका नगर के पीछे वाले पुल के पास बच्चे के शव को देखा, जिसकी सूचना टीम को दी गई। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और अमहिया थाने की पुलिस को सौंप दिया।