Birth Anniversary Of Srinivas Tiwari: विंध्य के दिग्गज नेता रहे श्रीनिवास का राजनैतिक जीवन लगभग सात दशक था, उनकी कार्यशैली, राजनैतिक अनुभव और तेवरों के कारण उन्हें कई संज्ञाएं और उपमाएं दी गईं, इसीलिए उनके बारे में इतने सच्चे-झूठे किस्से प्रचलित हैं, शायद ही और किसी व्यक्ति के बारे में इतना प्रचलित हो।
100th birth anniversary of Srinivas Tiwari
श्रीनिवास तिवारी का जन्म 17 सितंबर 1926 को, रीवा जिले के शाहपुर में उनके ननिहाल में हुआ था। वह तिवनी गाँव के पंडित मंगलदीन तिवारी और कौशिल्या देवी के तीसरे बेटे थे। जब वह महज 11 वर्ष के थे, तभी उनका विवाह सतना जिले के झिरिया गाँव के पंडित रामनिरंजन मिश्रा की सुपुत्री श्रवण कुमारी के साथ हुआ थे जिनसे उनको दो पुत्र हुए। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई मनगवां बस्ती के स्कूल में हुई और मिडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए वह रीवा आ गए, जहाँ उन्होंने मार्तंड स्कूल में दाखिला लिया और वहीं पढ़ने लगे। आगे उच्चशिक्षा के लिए उन्होंने रीवा के दरबार कॉलेज में दाखिला लिया और वहाँ से बीए एलएलबी और एम. ए. किया।