Omegle Shutdown: 14 साल बाद पॉपुलर लाइव वीडियो चैट ऐप ‘ओमेगल’ क्यों हुआ बंद?

Omegle ऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर! दरअसल, 14 वर्षों से लाइव वीडियो चैट की सर्विस देने वाला यह पॉपुलर साइट ओमेगल, अब बंद होने जा रहा है. जिसकी पुष्टि स्वयं ओमेगल के संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स (Leif K- Brooks), द्वारा की गई है. इसके पीछे का मुख्य कारण ऑनलाइन अब्यूज की शिकायत बताई जा रही है. इस ऐप को न केवल बच्चे बल्कि व्यस्क भी इस्तेमाल करते थे जिसके कारण यह ऐप सभी के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है.

आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे दुनिया भर में ओमेगल के 2.3 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं और बात करे सिर्फ भारत की तो यहां 23 लाख एक्टिव यूजर्स थे, जो डेली लाइव वीडियो चैट करते थे.

क्या है ओमेगल ऐप?

ओमेगल एक लाइव वीडियो चैट ऐप है. जिसे 2009 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप ने लॉन्च होने के कुछ दिनों के अंदर ही अपनी अलग जगह लोगो में बना ली. इस ऐप को न केवल भारत के लोग इस्तेमाल करते हैं, बल्कि देश-विदेश के कई यूजर्स इसका लाभ उठाते हैं. 2020 के महामारी कोविड-19 के समय इस ऐप पर काफी यूजर्स एक्टिव रहे. यह ऐप देश-विदेश, गली-मोहल्ले आदि के लोगों को आपस में जोड़ने का एक माध्यम है.

लीफ के-ब्रूक्स ने यूजर्स को किया धन्यवाद

ओमेगल के संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स (Leif K- Brooks) ने अपनी बात यूजर्स से रखते हुए कहा कि, “मैं तहे दिल से उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सकारात्मक उद्देश्यों के लिए ओमेगल का इस्तेमाल किया.” इसके साथ ही आज गुरुवार को उन्होंने कहा कि, “हम ओमेगल का संचालन अब ना तो आर्थिक रूप से और ना ही मनोवैज्ञानिक रूप से कर पा रहे हैं. सच कहूं तो मैं नहीं चाहता कि मुझे 30 की उम्र में दिल का दौरा पड़े मुझे बहुत खेद है कि मैं आपके लिए लड़ नहीं सका.”

ओमेगल ऐप के बंद होने के पीछे का कारण

दरअसल, एक अमेरिकी व्यक्ति द्वारा ओमेगले ऐप पर एक पीडोफाइल के साथ सही तरीके से पेयर न करने का आरोप लगाया गया है. साल 2021 के नवंबर में एक नाबालिग यूजर के ओमेगल अकाउंट पर एक पेटिशन फाइल की गई थी, जिस पर ओमेगल की कानूनी टीम द्वारा सफाई पेश करते हुए कहा गया था कि, जो कुछ भी हुआ हो उसमें ऐप दोषी नहीं है. जिसके बाद आज ऐप के संस्थापक द्वारा ऐप के गलत उपयोग को लेकर सहमति जताई गई और ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *