जेईई मेंस। इंजीनियरिंग की सबसे बडी परीक्षा आईआईटी जेईई मेंस 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है। इस परीक्षा में एमपी के बुरहानपुर में रहने वाले माजिद हुसैन ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 99.9992 परसेंटाइल हासिल करके 30वीें रैंक प्राप्त किए है, हालांकि, इस बार जेईई मेंस की देश में बनने वाली टॉप सूची में मध्यप्रदेश का एक भी छात्र स्थान नहीं बना पाया है, जबकि इसमें 7 राजस्थान, 3-3 महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी तथा 2-2 प. बंगाल, गुजरात और दिल्ली के छात्र का नाम हैं। इसके साथ ही एक-एक कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के छात्र भी इस सूची शामिल है।
ओमप्रकाश बने टॉपर
जेईई मेंस की ऑल इंडिया एग्जाम के टॉपर ओमप्रकाश बेहरा बने है। उन्होने कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी। ओमप्रकाश ने अपनी तैयारी के दौरान मोबाईल से दूरी बना रखे थें। उनका कहना है कि इससे ध्यान बट जाता है। ओमप्रकाश ने पूरे 300 में 300 अंक प्राप्त किए है।
झूम उठे छात्र
आईआईटी जेईई मेंस 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से छात्रों में खुशी का माहौल है। उनके एकडेमी में भी उत्सव मनाए जा रहे है। बैंड बाजे के साथ लोग झूमझूम कर एक दूसरे को इस सफलता के लिए बंधाई दे रहे है। ऐकडेमी प्रभारी भी छात्रों की सफलता से प्रसन्न है और वे बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे है।