रीवा में खेत में फैले करंट से वृद्ध की मौ#त, परिजनों ने बिजली विभाग और ग्रामीणों पर लगाए लापरवाही के आरोप

Old man dies due to electrocution in field in Rewa

Old man dies due to electrocution in field in Rewa: रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम जुड़मनिया में एक दुखद घटना में 62 वर्षीय कमलेश चतुर्वेदी की खेत में फैले करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और खेत से अवैध रूप से बिजली का तार बिछाने वाले ग्रामीणों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

मृतक के भाई दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि कमलेश अपने खेत में घास-पूस निकालने गए थे। जैसे ही वे खेत में पहुंचे, वहां पहले से फैले करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी जान चली गई। दिनेश के अनुसार, गांव के कुछ लोगों, जिनमें अजय और इंद्रभान सिंह का नाम लिया गया, ने 11,000 केवी के विद्युत तार से अपने घरों और मोटर पंप के लिए अवैध रूप से तार बिछाए थे। इन तारों को खेत की बाउंड्री के तारों के साथ जोड़ा गया था, जो बारिश के कारण टूट गया। इससे पूरे खेत में करंट फैल गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने अवैध कनेक्शनों पर कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही, जिन लोगों ने तार बिछाए, उनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। दिनेश ने बताया कि अगर तार हटा लिया गया होता, तो यह घटना टल सकती थी।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने चौराटा थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल से शिकायत दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि वे मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

यह घटना बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और अवैध बिजली कनेक्शनों पर सवाल उठाती है, जिसके कारण एक परिवार ने अपने सदस्य को खो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *