Maihar News: जमीनी रास्ते के पुराने विवाद ने लिया खूनी रंग, लाठी-डंडों से हमला, 7 घायल, 4 रीवा रेफर

मैहर। ताला थाना क्षेत्र के ग्राम भदवा में शुक्रवार सुबह खेत तक जाने वाले रास्ते के पुराने विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिसमें सात लोग घायल हो गए। चार गंभीर रूप से जख्मी लोगों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घायलों में मनसुख लाल कोल, उनकी पत्नी शकुंतला देवी कोल, सुनीता कोल सहित अन्य लोग शामिल हैं।

घायल मनसुख लाल कोल ने अस्पताल में बताया कि उनके और मिश्रा परिवार के बीच कई वर्षों से खेत तक जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि राजमणि मिश्रा, रावेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा और मिश्रा परिवार के अन्य लोग जबरन रास्ता बंद रखते हैं और गुंडागर्दी करते हैं।मनसुख लाल ने बताया, “आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे फिर विवाद शुरू हुआ। मिश्रा परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर आए और बच्चों व महिलाओं सहित सभी पर हमला कर दिया।” हमले में महिलाएं भी चोटिल हुईं।

सूचना मिलते ही ताला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मैहर अस्पताल पहुंचाया, जहां से चार गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई स्थायी हल नहीं निकाला, जिसके चलते आज बात खून-खराबे तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *