OIL INDIA Q2 RESULT: तेल के शेयर में हुआ धमाकेदार खेल!

कंपनी (INDIAN OIL CORPORATION) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 8,816 करोड़ रुपये की कमाई की थी,,,,,

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (INDIAN OIL CORPORATION) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,016 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। सालाना आधार पर इसमें 3.8 गुना बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 420 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

शेयरधारकों को हुआ अंतरिम लाभ

नतीजों की माने तो इंडियन ऑयल के बोर्ड ने शेयरधारकों को 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी है। कंपनियां मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं। जिसके चलते इसे लाभांश कहा जाता है। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो दूसरी तिमाही में यह 8,135 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर इसमें 7.7 फीसदी की कमी आई है। कंपनी (INDIAN OIL CORPORATION) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 8,816 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

INDIAN OIL CORPORATION का प्रदर्शन

हालांकि, कंपनी की कुल आय 8,886 करोड़ रुपये रही। कंपनियों के नतीजे दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड। स्टैंडअलोन केवल एक इकाई का वित्तीय प्रदर्शन दिखाता है। जबकि, समेकित वित्तीय रिपोर्ट में पूरी कंपनी की जानकारी दी जाती है। नतीजों से पहले इंडियन ऑयल के शेयर (INDIAN OIL CORPORATION) में 4.81% की तेजी के साथ 495 रुपये पर बंद हुए।

एक साल में 138.52% का रिटर्न दिया

कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 17.22% और एक साल में 138.52% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक कंपनी के शेयर 96.04% बढ़ चुके हैं। कंपनी का मार्केट-कैप 80.56 हजार करोड़ रुपये है। इंडियन ऑयल एक महारत्न राष्ट्रीय तेल कंपनी है। इसका गठन 1964 में इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड और इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड के विलय से हुआ था। इंडियन ऑयल समूह भारत की 23 रिफाइनरियों में से 11 का मालिक है। इंडियन ऑयल की श्रीलंका, मॉरीशस, यूएई, स्वीडन, अमेरिका और नीदरलैंड में भी सहायक कंपनियां हैं।

यह भी पढ़ें- OLA SHARE: 90 दिनों से पंचर झेल रहे कंपनी के शेयर, अब इतना पहुंचा दाम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *