Offered Eid namaz in Rewa and prayed for peace: रीवा जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। ईद पर मस्जिदों में एक साथ हजारों लोगों ने नमाज अता कर ईद का जश्न मनाया, साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी और दुनिया में अमन-चयन की दुआएं मांगी।ईद के त्यौहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने करीबियों के घर जाकर बधाइयां दी साथ ही पकवान खाकर त्यौहार का लुफ्त उठाते हुए नजर आए।
बता दें कि ईद के पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने 30 दिन तक रोजे रखे, फिर जैसे ही चांद दिखा तो दूसरे दिन ईद का त्यौहार मनाया। बतादें कि नवरात्र, झूलेलाल जयंती और ईद के त्यौहार के चलते जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस विभाग द्वारा ड्रोन से शहर के मुख्य चौराहों पर निगरानी रखी गई। सभी मस्जिदों के बाहर बतौर सुरक्षा पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी तैनात रहे।