Chhori 2 Trailer Release: अभिनेत्री नुसरत भरूचा की अपकमिंग हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म छोरी 2 का बेहद ही डरावना ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स के बीते दिन अनाउंस किया था कि छोरी 2 का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा और अब उनके कहे मुताबिक ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। ट्रेलर में हिंट भी दिया गया है कि इस बार खतरा और अधिक बढ़ने वाला है, यानी कि छोरी से ज्यादा छोरी 2 की कहानी में डर और सस्पेंस होने वाला है।
छोरी 2 का ट्रेलर रिलीज
छोरी 2 का ट्रेलर बहुत अधिक डरावना और रूह कंपाने वाला है। ट्रेलर की शुरुआत एक सूनसान गांव में दो गाड़ियों की एंट्री से होती है, साथ ही बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज आती है, जहां वो एक बच्ची की कहानी सुनाती रहती है। महिला कहती है – एक घंणा बड़ा राज्य था। उसका एक राजा था। एक दिन उसके घर में छोरी का जन्म होया। राजा गुस्सा हो गया। फिर बच्ची पूछती है, ‘गुस्सा क्यों?’ फिर महिला कहती है – क्योंकि राजा ने छोरा चाहिए था, छोरी तो कतई ना’। बच्ची हैरानी से पूछती है, ‘फिर क्या हुआ।’ और फिर कहानी शुरू होती है। ट्रेलर में कई खतरनाक और दिल दहलाने वाले सीन देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर देख ही साफ हो गया है कि इस बार कहानी दोगुना डरावनी होने वाली है।
छोरी 2 फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ ही सोहा अली खान भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगी। याद दिला दें कि यह फिल्म साल 2021 में आई हॉरर सस्पेंस फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल है, जो अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। वहीं अब करीब चार साल बाद इसका सीक्वल ‘छोरी 2’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। छोरी 2 भी अमेजन प्राइम पर दस्तक देगी, दर्शक इस फिल्म को 11 अप्रैल 2025 से प्राइम पर देख पाएंगे।