SGMH Rewa में शराबी नर्सिंग ऑफिसर का हंगामा, मचाया उत्पात, मच गई अफरा-तफरी

SGMH

Nursing officer creates ruckus in SGMH Rewa under the influence of alcohol: रीवा शहर के प्रमुख चिकित्सा संस्थान संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मेडिसिन विभाग की चौथी मंजिल पर तैनात एक नर्सिंग ऑफिसर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। नर्सिंग ऑफिसर का नाम विवेक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग ऑफिसर विवेक ने नशे की हालत में पहले तो वार्ड में हंगामा किया और बाद में खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। वार्ड में इस तरह की हरकत से ड्यूटी स्टाफ और मरीजों के बीच हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़ें : यात्री ध्यान दें! उज्जैन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेल की कई ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा, पुलिस को सौंपा

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और हंगामा कर रहे नर्सिंग ऑफिसर को बाहर निकाला। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल अमहिया पुलिस चौकी को दी गई। अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नर्सिंग ऑफिसर विवेक वार्ड नंबर चार में हंगामा कर रहे थे। वार्ड इंचार्ज की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला। नर्सिंग ऑफिसर का तुरंत मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसकी रिपोर्ट आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए अमहिया पुलिस को सौंप दी गई है।

अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल

डॉ. त्रिपाठी ने स्वीकार किया कि नर्सिंग ऑफिसर की यह हरकत गंभीर है और इसकी सूचना अस्पताल के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। यह घटना सीधे तौर पर अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों के उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में हंगामा करने वाले स्टाफ के खिलाफ पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *