G Pay, Paytm और Phone Pe में अब रिचार्ज के एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे, कैसे हम बताएंगे

Tech News

जब से ऑनलाइन बैंकिंग शुरू हुई हैं. आराम तो बहुत है. घर बैठे कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं. अब हमें किसी भी सरकरी ऑफिस के बहार बिल भरने के लिए लाइन भी नहीं लगानी पड़ती, और हमें मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किसी शॉप में भी जाना नहीं पड़ता.

मोबाइल रिचार्ज से ध्यान आया कि हर बार मोबाइल रिचार्ज करने से हमारे एक्स्ट्रा पैसे लग रहे थे. Paytm और Phone Pe तो एक्स्ट्रा ले ही रहे थे. लेकिन अब तो google Pay भी 3 रूपए चार्ज करना शुरू किया तो जनता के एमोशन हर्ट हो गए. गुरु हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप एक्स्ट्रा एक रूपए भी खर्च किए बिना रिचार्ज कर लेंगे। तो आइये जानते हैं.

टेक ब्रह्मांड की सबसे बड़ी कंपनी में से एक ने जैसे ही अपनी सर्विस के लिए सिर्फ 3 रूपए लेना क्या शुरू कर दिए, जनता के तो इमोशन ही हर्ट हो गए. सोशल मिडिया में मीम बनने लगे. अब तक तो अपने अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम Google Pay या G Pay की बात कर रहे हैं. Google pay से प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर जैसे ही 3 पइसे एक्स्ट्रा लेना स्टार्ट किया। यूजर्स का तो मुँह ही बन गया. वही वाला हल हो गया करें तो करें क्या जाए तो जाए कहां?

हम करते हैं न कुछ प्रबंध, हम यानि Shabdsanchi, जिससे आपके एक्स्ट्रा एक पइसा भी न लगे. तो आइये पहले क्रोनोलॉजी समझते हैं. दरअसल गूगल तक़रीबन हर सर्विस के लिए यूजर्स से आमतौर पर कोई पैसा चार्ज नहीं करता। गूगल की बहुत सारी चीजें मुफ्त हैं. जैसे गूगल अकाउंट का 15 जीबी स्टोरेज मुफ्त है. YouTube पर वीडियो देखना मुफ्त है. गूगल सर्च इंजन भी एकदम मुफ्त है. अभी तक Google Pay पर रिचार्ज भी मुफ्त था. बास प्रीमियम सर्विसेस के लिए पैसा लगता था. लेकिन दोस्त हमारे जैसे आम यूजर्स का काम फ्री सर्विस से चल जाता है.

आसान भाषा में कहें तो यूजर्स को गूगल सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए नॉर्मल कंडीशन में पैसा नहीं लगता. ऐसे में रिचार्ज पर 1 से 3 रुपिया लगा तो खिसियाना लाजमी है. ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल से पहले Paytm और Phone Pe ने भी रिचार्ज के लिए पैसा चार्ज करना स्टार्ट किया था. Paytm सौ रुपये से ऊपर के रिचार्ज के लिए 1 रुपये चार्ज करता है, तो PhonePe 50 रुपये के रिचार्ज के लिए 1 और 100 रुपये के रिचार्ज के लिए 2 रुपये चार्ज करता है.

अब देश की तीनों सबसे बड़ी UPI पेमेंट कंपनियां जब रिचार्ज पर पैसे ले रहीं तो फिर क्या करना चाहिए. आपको जाना होगा अपने टेलिकॉम सर्विस ऑपरेटर के आधिकारिक ऐप पर. Airtel से लेकर jio और VI से लेकर BSNL के ऐप और वेबसाइट उपलब्ध हैं. गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कीजिए और अपने नंबर से लॉगिन करें.

सारे डिटेल्स स्क्रीन पर नजर आएंगे। यही से रिचार्ज कर लीजिये। एक बात का ध्यान रखिए। पेमेंट करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर अपने बैंक का UPI इस्तेमाल कीजिए। यह आपको कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ेगा। आप ऑटो रिचार्ज का ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मने जब रिचार्ज ख़त्म होने वाला होगा, तब खुद व खुद सारा काम हो जाएगा। इतना ही नहीं, रिचार्ज से लेकर दूसरी सर्विस पर ऑफर्स अलग से मिल सकते हैं. रिचार्ज ख़त्म होने पर ऐप नोटिफिकेशन की घंटी भी बजाता है. मतलब एक बार लॉगिन करना है और प्रॉब्लम ख़त्म।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *