PM Swanidhi Yojana में अब मिलेंगे ज्यादा पैसे, 7 प्रतिशत की मिलेगी छूट

PM Swanidhi Yojana New Rule | छोट-छोटे बिजनेश करके लोग आत्मनिर्भर बन सकें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से पीएम स्व निधि योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।

इस योजना की जानकारी देने के लिए स्ट्रीट वेंडरों का एक प्रशिक्षण कार्यशाला बेनीगंज नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्व निधि का पुनर्गठन किया गया है।

स्वनिधि योजना में किया गया संशोधन

कार्यशाला के दौरान मौजूद लोगो को बताया गया कि पहले चरण में 10 हजार रुपये, दूसरे चरण में 15 हजार रुपये तीसरे चरण में 50 हजार रुपये का ऋण दिया जाता था। सरकार ने इसमें बदलाव करके धनराशि बढ़ा दिया है। जिसके तहत अब इस योजना के पात्र हिग्रहियों को पहले चरण में 15 हजार रुपये, दूसरे चरण में 25 हजार रुपये और तीसरे चरण में 50 रुपये का ऋण मिलेगा।

7 प्रतिशत की ऐसे मिलेगी छूट

मौजूद लोगो को अधिकारियों ने बताया कि तय समय पर लोन जमा करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। नगर पंचायत की ओर से स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटल क्यू आर कोड कराना, माह में 200 डिजिटल लेन-देन करने वाले लोगों को 100 रुपये प्रति महीने की बचत होगी।

पीएम की बताई योजनाएं

आयोजित विचार कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने मौजूद लोगो को प्रधानमंत्री की चलाई जा रही इन 8 योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें पीएम सुरक्षा योजना, पीएमम जीवन ज्योति योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मात्र वंदना योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण योजनाओं में स्ट्रीट वेंडरों को इससे लाभ दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *