MP Cabinet Decisions: डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इनमें वाहन स्क्रैपिंग और नगरीय निकायों के चुनाव प्रणाली में बदलाव प्रमुख हैं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। कैबिनेट ने नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के अध्यादेश को मंजूरी दी।
मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इनमें वाहन स्क्रैपिंग और नगरीय निकायों के चुनाव प्रणाली में बदलाव प्रमुख हैं।
वाहन स्क्रैपिंग पर 50% आरटीओ टैक्स छूट
बीएस-1 और बीएस-2 श्रेणी के वाहनों को स्क्रैप करने वाले व्यक्तियों को आरटीओ टैक्स में 50% छूट दी जाएगी। स्क्रैपिंग करने वाली संस्थाओं को उद्योग का दर्जा प्रदान किया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भारत सरकार भी वाहन स्क्रैपिंग पर सब्सिडी देगी। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीएस-5 वाहनों के आने से पुराने बीएस-1, बीएस-2 और अन्य श्रेणी के वाहनों को धीरे-धीरे स्क्रैप किया जाएगा।
बीएस-1 और बीएस-2 मानक
बीएस-1: इस मानक में वाहनों से प्रति किमी 2.72 ग्राम कार्बन उत्सर्जन, 0.14 ग्राम सांस लेने योग्य कण (सस्पेंडेड पार्टिकल्स), और 0.97 ग्राम नाइट्रोजन ऑक्साइड व हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन की सीमा थी। इसके लिए सेकंडरी एयर इंजेक्शन, एग्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन, और ट्राई मेटल परत जैसे सिस्टम अपनाए गए।
बीएस-2: इसमें सल्फर की मात्रा 500 पीपीएम तक सीमित थी। कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन 2.2 ग्राम, सस्पेंडेड पार्टिकल्स 0.08 ग्राम, और नाइट्रोजन ऑक्साइड व हाइड्रोकार्बन 0.05 ग्राम प्रति किमी था। कार्बोरेटर की जगह मल्टी-पॉइंट ईंधन इंजेक्शन सिस्टम लागू किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष का प्रत्यक्ष चुनाव
कैबिनेट ने नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के अध्यादेश को मंजूरी दी। अब जनता सीधे अध्यक्ष का चुनाव करेगी। विजयवर्गीय ने बताया कि अगला नगर पालिका चुनाव दो साल बाद होगा, जिसके लिए प्रत्यक्ष प्रणाली लागू होगी। इससे इच्छुक उम्मीदवार अभी से तैयारी शुरू कर सकते हैं।
पीएम के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’, ‘स्वदेशी’, ‘एक पेड़ मां के नाम’, ‘एक बगिया मां के नाम’, ‘जनमन योजना’, ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’, और ‘मिशन कर्मयोगी’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें अस्वच्छ क्षेत्रों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाया जाएगा। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, और पौधरोपण जैसे कार्यक्रम होंगे। ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘मां की बगिया’ के तहत नए नमो पार्क, नमो बाग, नमो वन, और नमो उपवन बनाए जाएंगे। 27 सितंबर को नमो मैराथन, विकास मेले, प्रदर्शनियां, और विद्यार्थी प्रतियोगिताएं होंगी।
आदि कर्मयोगी और आदि सेवा पर्व
भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ चलेगा। इस दौरान जनजातीय बहुल गांवों में ग्राम पंचायत स्तर पर विकास पर चर्चा होगी। स्वयंसेवी, सामाजिक, और धार्मिक संगठनों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा।