Dhanashree-Chahal: अब चहल और धनश्री होंगे अलग! जानिए पूरा माजरा….

yuzi chahal

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इस कपल ने जब से शादी की है ये लोगो की नज़र में चढ़ गए हैं। शादी की शुरुआत होते ही इस कपल को लोगों ने ट्रोल करना जो चालू किया वो अब तक बरकरार है। कहीं कोई चहल और उनके लुक्स को लेकर जोड़ी को घेरे में लेता हैं तो कहीं धनश्री को शादी के बाद बड़ा फेम मिलने को लेकर कुछ कहता हैं। कहीं उनकी शादी शुदा ज़िन्दगी में झगडे रूमर्स उड़ते हैं तो कहीं उनकी डायवोर्स की खबरे उडा दी जाती हैं।

इन सब के बीच श्रेयश अय्यर का नाम क्यों पीछे छूटे। जबरन ही बिना किसी फैक्ट के श्रेयस अय्यर और धनश्री के लव कन्नेक्शन को लेकर मीम्स बना दिया जाता है। लोग तो लोग ही हैं मैच के बीच कैमरा मैन भी कुछ कम नहीं हैं जैसे ही श्रेयस सिक्स लगते हैं कैमरा धनश्री की तरफ घुमा दिया जाता है। इसके अलावा हस्बैंड वाइफ के रिश्ते को लेकर हज़ारो रूमर्स तो अलग से उड़ते ही है।

डिलीट की सारी तस्वीरें :

ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है पर सिर्फ रूमर्स नहीं बल्कि सच में इस बार इस जोड़ी के बीच कुछ ऐसा हुआ है जो उनके रिश्ते को रेड फलैग दिखने लगा। युजवेंद्र चहल का नेचर तो सभी को पता है। हमेशा फन्नी मूड में रहने वाले चहल ऑन फील्ड से या सोशल मिडिया हैंडल से अपने मस्ती भरे अंदाज़ को दिखाते रहते हैं। इसी नेचर के साथ चुलबुल यूजी चहल अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। । पर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

https://twitter.com/depressedbuddy2/status/1875269802086052280

दरसल क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी धनश्री को अनफॉलो कर दिया और इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ की सारी पिक्चर्स को भी डिलीट कर दिया। और ये चीज़ सिर्फ एक तरफ से नहीं हुई बल्कि धनश्री ने भी यूजी चहल को उन फॉलो कर दिया हालंकि उन्होंने अपने अकाउंट से चहल के साथ की पिक्चर्स को डिलीट नहीं किया। इन सब चीज़ो के बाद रूमर्स उड़ने लगे की ये जोड़ी अब तलाक ले सकती हैं……वैसे इसकी वजह अभी सामने नहीं आयी है लेकिन इससे इतना समझ आ रहा है की कपल की शादी शुदा ज़िन्दगी ठीक नहीं चल रही है। और हो सकता है की दोनों अपने रास्ते अलग कर लें।

2023 में धनश्री ने हटाया था नाम :

वैसे 2023 की ही बात है जब धनश्री की इंस्टा आईडी से उन्होंने अपने नाम के साथ से चहल का नाम रिमूव कर दिया था और इसके कुछ दिन बाद एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन दिया था a princess can always turn her pain into power…….इसके बाद से भी अटकलें लग रही थी की ये कपल अलग हो जायेंगे पर फिर इसके बाद दोनों की तरफ से ओफ़फिशियली कोई अन्नोउंसमेन्ट नहीं की गयी। पर अब जो हाल में हुआ इसके बाद से भी अटकलें शुरू हो चुकी है।

बन रहे जमकर मीम्स :

इस बीच memers भी नहीं मान रहे और जमकर इस खबर पर memes बना रहे हैं इतना ही नहीं हर बार की तरह इस बार भी उनके बीच फिर से श्रेयस अय्यर को घसीट लिया गया है। इस बार भी उनके रिश्ते में अनबन की अफवाहों पर अय्यर और धनश्री के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है इतना ही नहीं इसके लिए ज़िम्मेदार भी उन्हें ही ठहराया जा रहा है।

एक डांस वीडियो में साथ दिखे थे अय्यर और धनश्री :

देखा जाये तो ये बात भी सच है की अय्यर और धनश्री को एक साथ बहुत कम देखा गया है और ऑफिशियली एक बार ही एक डांस वीडियो में दोनों साथ दिखे थे। …..और श्रेयस की बात करें तो उनकी अलग ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड तृषा कुलकर्णी हैं। खैर बात करें इस कपल की तो लोगों का इसपर कहना है की ये काफी एक्सपेक्टेड चीज़ थी यानि की ये तो होना ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *