Nifty कितना भी गिर जाए FMCG और Auto Stocks बेस्ट देंगे; अजीत मिश्रा

Indian Stock Market Update: शेयर बाजार में GST रिफॉर्म के संकेत के बाद आई तेज़ी के बाद मंगलवार को बाज़ार में Tariff के प्रभाव ने सब तहस नहस कर दिया और Nifty और Sensex में 1℅ की गिरावट हुई. लगभग दो हफ़्तों की तेजी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स बिकवाली के दबाव में आ गए. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट सेक्टर स्पेसिफिक नज़रें रखने की राय दे रहे हैं.

अजीत मिश्रा कह दी बड़ी बात

Religare Broking ltd के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा की बैंकिंग सेक्टर ने मार्केट की स्थिति को और कमज़ोर बना दिया. निजी बैंकों ने इस रैली में बिल्कुल भी भाग नहीं लिया है. लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक में गिरावट से मार्केट के सेंटीमेंट्स और खराब हो गए. उन्होंने कहा कि Nifty 24800 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया. Nifty ने 20-Day एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) को ब्रीच कर दिया.

मिश्रा ने चेतावनी दी कि निफ्टी 24600-24630 की ओर और फिसल सकता है, जो 100-DEMA के अनुरूप ज़ोन है. उन्होंने कहा कि रिकवरी पटरी से उतर गई है. यहां से आने वाले दिनों में नेगेटिव बायस्ड के साथ कंसोलिडेशन की संभावना अधिक लगती है.

कुछ सेक्टर में रहेगी डिमांड बरकरार

Nifty का ट्रेंड चाहे तेज़ी वाला न रहे, लेकिन कुछ सेक्टर में बाइंग आती रहेगी. FMCG और Auto Sector में निवेशक लगातार खरीदी कर रहे हैं, जो आगे भी जारी रह सकती है. ऑटो स्टॉक Maruti Suzuki ने मजबूत वॉल्यूम के साथ लगभग 2 फीसदी की बढ़त हासिल की.

FMCG Stocks पर रहेंगी नज़रें

मिश्रा ने बताया कि ऐसा लगता है कि शॉर्ट्स आ गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बाज़ार कमज़ोर भी पड़ता है तो भी FMCG और Auto स्टॉक्स का प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. मसलन Maruti, TVS और Eicher जैसे स्टॉक में तेज़ी बरकरार दिख रही है. FMCG में मैं HUL, ब्रिटानिया, मैरिको और गोदरेज कंज्यूमर पर कड़ी नज़र रहेगी.

उन्होंने कहा कि गोदरेज कंज्यूमर ने तेज़ी से वापसी की है और मुनाफ़ा वसूली के दौर में भी मज़बूती से टिका हुआ है. Godrej Consumer Products Limited को 1,228 के स्टॉप लॉस के साथ 1,320 रुपए के टारगेट के लिए मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की जा सकती है.

Banking Sector का मूड है खराब

मिश्रा ने कहा बैंकिंग सेक्टर का मूड खराब है, साथ ही कहा कि बैंकिंग इंडेक्स के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से नीचे जाने से और दबाव बढ़ने की संभावना है. बैंकिंग सेक्टर की कमज़ोरी तब भी थी जब अन्य सेक्टर तेज़ी में थे. बैंकिंग सेक्टर से उन्होंने एक स्टॉक को बेचने की सलाह दी. इंडसइंड बैंक को 720 के लक्ष्य और ₹788 के स्टॉप लॉस के साथ शॉर्टिंग के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *