नीतीश कुमार की पार्टी ने कर दी केंद्र सरकार से बहुत बड़ी मांग

JDU ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने का मुद्दा उठाया है। शनिवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नीतीश कुमार भी विशेष रूप से मौजूद थे।

इस बात का भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा गया कि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में लड़ेगी। इसके अलावा यह भी तय हुआ कि जेडीयू जिन भी राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेगी, वह एनडीए के घटक दल के तौर पर चुनाव लड़ेगी।

विशेष राज्य का दर्जा

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज को लेकर प्रस्ताव लिया गया कि बिहार अपने संसाधनों के बल पर लगातार तरक्की कर रहा है लेकिन अब उसे विशेष पैकेज की जरूरत महसूस हो रही है। बिहार नया बिहार बनने की ओर अग्रसर है। अगर उसे विशेष पैकेज मिले तो बिहार के विकास की गति और तेज होगी। यह जनता की अपेक्षा है।

आरक्षण के बढ़े दायरे को नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार में जाति आधारित जनगणना के बाद आरक्षण के बढ़े दायरे पर विशेष रूप से चर्चा की गई और प्रस्ताव लिया गया कि केंद्र सरकार इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करे।

पटना उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण संबंधी निर्णय को खारिज करने के बाद पुनर्विचार के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने के राज्य सरकार के निर्णय की सराहना की गई। कहा गया कि उच्च न्यायालय के निर्णय से वर्तमान में चल रही प्रवेश एवं नियोजन की प्रक्रिया प्रभावित होगी।

महंगाई व बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर गंभीरता दीखाए केंद्र सरकार

इस बैठक में महंगाई ओर बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर गंभीरता दिखाए केंद्र सरकार इसको लेकर भी प्रस्ताव पारित हुए हैं.

पेपर लीक कि जांच जल्द हो और दोषियों कड़ी सजा मिले

नीट पेपर लीक की जांच तेजी से की जाए तथा दोषियों को कड़ी सजा मिले। इस संबंध में बनाए गए कानून का सख्ती से पालन करने का भी प्रस्ताव लिया गया।

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार का आभार

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रस्ताव भी लिया गया। कहा गया कि जदयू जीवन मूल्यों की रक्षा, राजनीति में आपसी सहयोग और समन्वय में विश्वास रखती है। केंद्र सरकार में शामिल होने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *