Nitish Kumar vs Jitan Ram Manjhi: नीतीश कुमार के बयान पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बीते कुछ दिनों से काफी विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल, 9 नवंबर गुरुवार को उन्होंने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के लीडर जीतन राम मांझी को लेकर एक विवादित बयान जारी किया है. जिसपर अब जीतन राम मांझी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने पुरे बिहार में सियासी घमासान छेड़ दिया है.

बात इतनी बड़ गयी है की जीतन राम मांझी धरने पर उतर आए है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार के साथ वालों पर नेता विपक्ष विजय सिन्हा द्वारा भी एक आरोपी लगते हुए कहा कि जीतन राम मांझी जो जहरीला पदार्थ का आरोप लगा रहे हैं, उसकी जांच हो. जो लोग उनके करीब हैं उन सभी की जांच हो. मांझी ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. किसी दलित अतिपिछड़ा को सीएम और उप मुख्यमंत्री बनाया जाए.

नीतीश कुमार ने कहा मेरी मूर्खता की वजह से सीएम बने

गुरुवार को बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधयेक से सम्बंधित चर्चा कि जा रही थी. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जातीय सर्वे पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार ने कभी इसका विश्लेषण किया है कि आरक्षण का लाभ लोगो मिल रहा है. जिसपर मुक्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ज्यादा ही आक्रोशित हो गए और कहने लगे कि जीतन राम मांझी को कोई ज्ञान नहीं है. मेरी मूर्खता की वजह से सीएम बन गए. उन्होंने आगे बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये गवर्नर बनना चाहता है, पहले भी आप लोगों के पीछे घूमता था, बनवा दीजिये गवर्नर.

जीतन राम मांझी ने कहा कि नितीश कुमार को कोई विषैला पदार्थ खिला रहा है

जीतन राम मांझी इस पर भड़कते हए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले तीन लक्षण बता रहे हैं कि उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है. उन्हें कोई विषैला पदार्थ खिला रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो यह कि नितीश कुमार ने अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी पर माल्यार्पण करने की जगह अशोक चौधरी पर ही माल्यार्पण कर दिया। दूसरा उन्होंने महिलाओं के बारे में जो घटिया बयान दिया है वह तो हद ही हो गई. उसके बाद गुरुवार को जिस तरह से उन्होंने मुझे जलील किया वे साबित करते हैं कि कहीं ना कहीं नीतीश कुमार को विषैला खाना खिलाया जा रहा है.

अपमान के बाद आंदोलन का फैसला

दरअसल, जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार द्वारा अपमानित होने के बाद सड़क से सदन तक आंदोलन करने का निर्णय लेते हुए ऐलान करते हुए कहा कि वह राज्यपाल से पहले मिलेंगे। इसके बाद वह राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। दुरसी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि कल राज्यपाल से मिलने हमलोग जाएंगे। जब तक नीतीश तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *