बिहार में नितीश कुमार बड़ी चाल चलने वाले हैं, INDIA गठबंधन में क्या चल रहा है?

INDIA

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन में सीटों की शेयरिंग एक बड़ी चर्चा का विषय रहा है. बिहार में भी INDIA गठबंधन की सीटों के बटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच 17:17:5:0 फॉर्मूले पर चर्चा की ख़बरें है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (RJD)और जनता दल यूनाइटेड (JDU) 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं और कांग्रेस के खाते में पांच सीटें आ सकती हैं. वहीं कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट मिलने की संभावना है. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं और ये पार्टियां राज्य के गठबंधन का हिस्सा हैं. हालांकि माना जा रहा है कि लेफ्ट के कुछ नेता सीट शेयरिंग के इस फॉर्मूले का विरोध कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि क्या समीकरण तय होगा इसका एलान जल्द होगा क्योंकि ‘अभी बहुत देर नहीं हुई है.’

महाराष्ट्र में क्या चल रहा है?

Lok Sabha Chunav 2024: अंग्रेजी अखबार द हिन्दू ने इससे जुडी एक रिपोर्ट छापी है. इस खबर के अनुसार, कांग्रेस उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने 9 जनवरी को महारष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों की शेयरिंग की योजना बना ली है. ये तीनो पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा तो हैं ही साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए गठबंधन महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) का भी हिस्सा हैं. 9 जावरी को हुई इस बैठक में प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी को भी महाविकास अघाड़ी और इंडिया ब्लॉक में शामिल करने पर सहमति बनी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर सीटों पर व्यापक सहमति बन गई है. लेकिन सात से आठ सीटों पर अभी भी मतभेद बरकरार है. ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि आने वाले दिनों में एक और बैठक कर इन मतभेदों को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

Maharashtra Politics: मंगलबार को हुई इस बैठक के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मीडिया से कहा- “हम सभी महाविकास अघाड़ी दल के लोग मुस्कुराते हुए बहार आए हैं. संघर्ष के इस समय में हम सब एक साथ हैं. हम साथ रहेंगे और साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हमारी बात एक-एक कर सभी सीटों के बारे में हुई है, और लगभग सभी सीटों पर एक आम सहमति बन गई है. जब उनसे पुछा गया की किसके खाते में कितनी सीटें गई हैं तो इस सवाल पर उन्होंने कहा- वो जानकारी बाद में आएगी।

हालांकि, महाराष्ट्र को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसी खबरे आ रहीं है कि कांग्रेस और शिवसेना 18-20 सीटों पर और एनसीपी 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख रमेश चेनिथल्ला ने द हिन्दू से कहा है कि, परेशानी की कोई बात नहीं है महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य होगा जहां सीटों की शेयरिंग सबसे पहले होगी।

उत्तर प्रदेश का क्या हाल है

UP Politics: कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति ने उत्तर प्रदेश में सीटों के बटवारे के लिए सपा नेता राम गोपाल यादव से बातचीत की. मिली जानकारी के अनुसार सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर कोई चर्चा नहीं हुई है. इसके पीछे का कारण मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सीटों की शेयरिंग न करने से दोनों दलों के रिस्तें में खटास आई है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुलकर कांग्रेस की निंदा की थी. और इसे धोखेबाज पार्टी कहा था. रिश्तों में आई खटास के बीच ये बैठक दोनों दलों के बीच आइस-ब्रेकर की तरह थी यानी इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच फिर से बातचीत की पहल हुई है.

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग क्या होगी, इसकी चर्चा 12 जनवरी को कांग्रेस और सपा के बीच जौनपुर में होने वाले बैठक में होने की संभावना है. रामगोपाल यादव से पत्रकारों ने जब सवाल किया की उत्तर प्रदेश में क्या इंडिया गठबंधन का हिस्सा बहुजन समाज पार्टी भी होगी तो उन्होंने कहा इसकी कोई चर्चा नहीं है. हमने मीडिया में आप लोगों के अलावा किसी से ऐसा नहीं सुना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *