Share Market News: शेयर बाजार में त्योहारी सीज़न में बंपर खरीदारी, ग्लोबल मार्केट की राहत और GST में कटौती से तेज़ी का माहौल बना हुआ है. कॉर्पोरेट अर्निंग के आंकड़े बेहतर बने हुए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (RIL) ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे घोषित किये, जो कि उम्मीद के अनुसार ही आए. जबकि शनिवार को HDFC Bank, ICICI Bank के नतीजे भी बाज़ार के मुताबिक आए. अल्ट्राटैक सीमेंट ने भी वित्तवर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 75% का प्रॉफिट देखा. इन सभी कंपनियों के शेयर सोमवार को गैपअप ओपन कर सकते हैं.
Nifty में आ सकती है और तेज़ी
Nifty में बीते बाजार दिवस पर 125 अंकों की तेज़ी के साथ 25710 के लेवल पर बंद हुआ. Nifty ने लगातार तीन दिनों तक तूफानी तेज़ी दिखाई है और बेहतर कॉरपोरेट रिज़ल्ट के प्रभाव में सोमवार को निफ्टी में एक बार फिर बड़ी गैपअप ओपनिंग हो सकती है. Reliance Industries Ltd, HDFC Bank Ltd,ICICI Bank Ltd और UltraTech Cement Ltd के शेयर तिमाही नतीजों के प्रभाव में सोमवार को बड़ी गैपअप ओपनिंग दे सकते हैं. और बेंचमार्क इंडेक्स को ऊपर की ओर पुश कर सकते हैं.
Nifty में दिखेगी मंडे को जबरदस्त तेजी
निफ्टी में 150 से 200 अंकों की गैप अप ओपनिंग होने की संभावना है, जो उसे 26000 के लेवल के करीब ले जा सकती है. Gift Nifty में फिलहाल 160 अंकों की तेज़ी है और वह 25900 के लेवल से ऊपर है.
निफ्टी के महत्वपूर्ण लेवल
त्योहार वाले सप्ताह में निफ्टी में तेज़ी है और निवेशक इस समय उत्साह में हैं. GST में मिली राहत से कंज़्प्शन बूस्ट होने की संभावना है जिससे Nifty 26000 के लेवल तक आ सकता है. इस ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेशन हो सकता है और वह कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिखा सकता है लेकिन यह सोमवार और मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में प्रॉफिट बुकिंग आने की संभावना नहीं है. फिलहाल निफ्टी में तेज़ी का दौर बेहतर कॉरपोरेट रिज़ल्ट के कारण बना रह सकता है.
इन सेक्टर पर रहेगी निवेशकों की नज़रें
Banking और IT Stock में तेज़ी बनी रह सकती है. HDFC Bank, RIL और ICICI Bank के स्टॉक अपने सपोर्ट लेवल से उठ रहे हैं और इनमें तेज़ी बनी रह सकती है. ये स्टॉक प्रॉफिट बुकिंग के दौर में भी सपोर्ट लेवल पर बाइंग देख सकते हैं.
