DC vs LSG Live Match : दिल्ली कैपिटल्स बनाम एलएसजी मैच में आज बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिला। इस आईपीएल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी टीम ने आक्रामक शुरुआत की। पहले एडेन मार्करम और मिशेल मार्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और इसके बाद जब निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने भी चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। मैच में पहला छक्का लगाते ही उन्होंने एक नया मुकाम छू लिया। जो आज तक दुनिया के सिर्फ चार बल्लेबाज ही कर पाए हैं।
Nicholas Pooran ने T20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे किए।DC vs LSG Live Match
एलएसजी के लिए आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने आते ही अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। इस मैच से पहले उन्होंने टी20 क्रिकेट में 599 छक्के लगाए थे, लेकिन आज छक्का लगाते ही उन्होंने अपने टी20 करियर में 600 छक्के पूरे कर लिए। यहां ध्यान रखें कि जब हम टी20 की बात करते हैं तो इसमें टी20 इंटरनेशनल और दुनिया भर में खेली जाने वाली लीग भी शामिल होती हैं। निकोलस पूरन इस फॉर्मेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं।
क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 463 मैचों में 1056 छक्के लगाए हैं। वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में एक हजार से ज्यादा छक्के लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 695 मैचों में 908 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल आते हैं। उन्होंने 539 मैचों में 733 छक्के लगाए हैं। इसके बाद निकोलस पूरन का नंबर आता है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 385 मैचों में 600 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।
निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आज आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 70 रन बनाते समय सात छक्के लगाए थे। यानी उन्होंने न सिर्फ 600 छक्के पूरे किए हैं बल्कि उससे भी आगे निकल गए हैं। आईपीएल की शुरुआत आज ही हुई है और टीमें अपने पहले मैच खेल रही हैं। अगर निकोलस पूरन का बल्ला चला तो वो कई और छक्के लगाते नजर आएंगे। हालांकि वो अभी आंद्रे रसेल को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे, लेकिन उनके पास उनके करीब पहुंचने का मौका जरूर है।