राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश के अंदर ऑपरेट हो रहे खालिस्तानी और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे भारत सहित विदेशों में बैठे गद्दार और गैंगस्टर्स को बहुत नुकसान हुआ है.
NIA Raid Against Khalistani Network: देश के अंदर और विदेशों से ऑपरेट हो रहे खालिस्तानी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है. NIA ने पंजाब-हरियाणा-राजस्थान समेत 6 राज्यों के 51 ठिकानों में एक साथ छापेमारी की है. NIA ने बुधवार की सुबह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 51 ठिकानों पर रेड मारी है. लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, अर्श डल्ला जैसे गैंगस्टर्स नेटवर्क और उनके सहयोगियों के जुड़े ठिकाने NIA के टारगेट में हैं.
NIA ने पंजाब के फिरोजपुर से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीबी जोरा सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके मोबाइल में अर्श डल्ला के साथ चैटिंग के सबूत मिले हैं. वहीं राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जिससे टीम पूछताछ कर रही है.
इन जगहों में पहुंची NIA
- ANI के मुताबिक NIA ने पंजाब में करीब 30 और हरियाणा में 4 ठिकानों में रेड मारी है.
- यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, अलीगढ, सहारनपुर में दबिश दी है.
- NIA ने राजस्थान के 13 जिलों हनुमानगढ़, झुंझुनूं, गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा और अजमेर में मौजूद ठिकानों में छापेमारी की है.
- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के बाजपुर में NIA की टीम ने दबिश दी है। यहां धंसारा गांव में शकील अहमद के घर पर तलाशी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, शकील अहमद बाजपुर में एक गन हाउस चलता है। उस पर खालिस्तान समर्थकों को अवैध तरीके से हथियार सप्लाई करने का आरोप है।
बीते एक सप्ताह में NIA ने खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले 21 सितंबर को पंजाब और हरियाणा में गोल्डी बराड़ से जुड़े एक हजार से ज्यादा ठिकानों में NIA ने रेड मारी थी. गोल्डी बराड़ देश टॉप मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स में से एक है.