NIA report on Pahalgam Attack : 22 घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे आतंकी, आदिल ने की थी मदद

NIA report on Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जाँच की जिम्मेदारी गृहमंत्रालय ने राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) को सौंपी है। एनआईए ने रविवार की सुबह ही जाँच शुरू कर दी थी। वहीं, अब एनआईए ने अपनी जाँच में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। जाँच में सामने आया है कि आतंकवादियों ने जंगल के रास्ते 20 से 22 घंटे तक पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर के स्थानीय आतंकी आदिल थोकर ने सभी आतंकियों को घने जंगल के बीच घाटी तक पहुंचने का रास्ता दिखाया था और उन्हें गाइड किया था। आतंकी चुपचाप जंगल के घने रास्ते से आगे बढ़ते रहे और किसी को भी भनक नहीं लगी। 

NIA ने साझा की पहलगाम हमले की रिपोर्ट 

22 अप्रैल, मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में जो हुआ वह नरसंहार था। हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने पहले भीड़ इकठ्ठा की और फिर कलमा पढ़ने को कहा, जब कलमा नहीं सुना पाए तो पैंट उतार कर खतना चेक किया और फिर गोली मारी। भगदड़ मचने के बाद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस पूरी वारदात की जाँच गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) को सौंपी है। NIA ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। इस रिपोर्ट में टीम ने बड़े खुलासे किये हैं। 

आतंकी 22 घंटे पैदल चलकर पहुंचे थे बैसरन घाटी | NIA report on Pahalgam Attack

NIA ने बताया कि पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों को पहुँचाने की जिम्मेदारी स्थानीय आतंकी आदिल थोकर की थी। बैसरन घाटी तक पहुँचने के लिए आतंकवादियों को 22 घंटे तक जंगल के रास्तों से गुजरना पड़ा। आदिल थोकर इन सभी आतंकियों को गाइड कर रास्ता दिखा रहा था। यह कहना गलत नहीं होगा कि आदिल थोकर ही आतंकियों को पहलगाम की बैसरन घाटी तक पहुँचाया था। 

NIA को मिली AK-47 व अमेरिकी M4 से किया हमला

NIA न जांच में यह भी खुलासा किया कि हमले में आतंकियों ने आधुनिक और घातक हथियारों का इस्तेमाल किया था। टीम ने घटनास्थल से AK-47 राइफल और अमेरिकी M4 असॉल्ट राइफलों के कारतूस बरामद किए गए हैं। ये हथियार आतंकियों को तैयारी और मंशा दोनों को दर्शाते हैं कि वह कितनी बड़ी तबाही फैलाने आए थे। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने हमले से पहले पर्यटकों के दो मोबाइल फोन छीने थे। इसका मकसद यह था कि किसी भी तरीके से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट न हो और लोकेशन ट्रैकिंग से बचा जा सके। फोन छीनने के बाद उन्होंने हमला तेज कर दिया।

Also Read : Jaipur Balmukund Acharya : जयपुर में BJP विधायक के बयान से बिगड़ा माहौल, गिरफ्तारी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *