Paytm Fastag, Paytm News in Hindi, IHMCL list: क्या आप भी टोल प्लाजा पर भुगतान के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करते है? अगर हाँ, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. और वो ये कि भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण यानि NHI द्वारा फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूचि से पेटीएम पेमेंट बैंक को हटा दिया है. NHI के इस कदम से लगभग ढाई करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे।
असल में NHI की ट्रोल संग्रहण इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमे कुछ बैंकों के नाम का उल्लेख किया गया है. जिसके द्वारा आप फास्टैग भुगतान का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि IHMCL द्वारा इस लिस्ट से पेटीएम को हटा दिया गया है. विशेषज्ञों की मानें तो जिनके पास भी पेटीएम फास्टैग है, उन्हें उसे सरेंडर कर लिस्ट में पंजीकृत बैंकों से नया फास्टैग खरीदना होगा।
बता दें कि IHMCL द्वारा इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई. जिसमे लिखा गया “ डबी के निर्देशों के तहत यूजर्स नवीनतम फास्टैग के लिए KYC प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।” वहीँ, जानकारी हो कि IHMCL ने 19 जनवरी के दिन पेटीएम को एक पत्र के जरिए पेटीएम पेमेंट बैंक को नया फास्टैग जारी करने से रोक दिया था.
अब ऐसे में चिंता की बात यह है कि जिनके पास पहले से पेटीएम फास्टैग है वो उसे निष्क्रिय कैसे करें? आइए जानते हैं-
- फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉगिन कर, यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड डालें।
- अब फास्टैग नंबर और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
- फिर हेल्प एंड सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक कर ‘नीड हेल्प विथ नॉन-आर्डर रिलेटेड क्वेरीज़ पर टैप करें।
- फास्टैग प्रोफाइल अपडेट से जुडी क्वेरीज का विकल्प चुनें.
- यहाँ से आप “I Want To Close My Fstag” का ऑप्शन सेलेक्ट कर और आगे बताए निर्देशों का पालन कर आप अपने फास्टैग को निरस्त करा सकते हैं.
Also Read: Shabd Sanchi Special रूपहली यादें | Lata Mangeshkar Death Anniversary
हालाँकि, पेटीएम फास्टैग को बंद कराने के बदले आप इसे दूसरे बैंक फास्टटैग में तब्दील भी करा सकते हैं. ऐसे इसकी प्रक्रिया भी जानते है-
- पेटीएम फास्टैग को दूसरे बैंक के फास्टैग में तब्दील कराने के लिए आपको बस उस बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करना है.
- कॉल के माध्यम से अपने वहां से जुडी सभी जानकारियों को साझा कर आप अपने फास्टैग को बदलवा सकते हैं.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi