Newlyweds hanged themselves after six months of marriage: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सेमरिया थाना क्षेत्र के देवगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने उसके पति देवेंद्र और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सिर्फ छह महीने पहले हुई थी। शादी के समय परिवार ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन पति दो तोला सोने की चेन की मांग पूरी न होने से नाराज था। इसके बाद से वह बेटी को लगातार प्रताड़ित करता रहा।
परिजनों के अनुसार, मृतका ने आत्महत्या से पहले परिवार को फोन पर बताया था कि उसका पति बार-बार तलाक देने का दबाव बना रहा था। सास भी उसे निरंतर परेशान करती थी और कई बार खाना तक देने से मना कर देती थी। इसी मानसिक यातना और प्रताड़ना से परेशान होकर नवविवाहिता ने यह कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मायके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।यह घटना एक बार फिर दहेज प्रथा और ससुराल में महिलाओं पर होने वाली प्रताड़ना की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है।
