न्यू ईयर में शुरू करो ये काम फ्यूचर होगा सेफ! कभी नहीं पड़ेगी लोन की जरूरत

Indian currency notes arranged in hand symbolizing savings and personal financial planning

Personal Finance: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर अब खत्म होने के कगार पर है. जी हां कुछ ही दिनों बाद नया साल 2026 शुरू हो जाएगा. नए साल की शुरुआत होते ही आपको भी अपनी जिंदगी में कुछ नए और अच्छे बदलाव करने चाहिए. साथ ही कुछ ऐसी अच्छी फाइनेंशियल आदतें भी अपनानी चाहिए, जो आपकी फाइनेंशियल स्थिति को और मजबूत बनाएं.

नए साल में पुराने तौर तरीके से थोड़े बदलाव कीजिए और 2026 को सुरक्षित बनाइए. ऐसे में आज हम आपको ऐसे काम और आदतों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको नए साल 2026 से जरूर करने चाहिए. इन कामों को करने से आपको भविष्य में कभी भी लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए बताते हैं.

Emergency Fund (इमरजेंसी फंड बनाएं)

हर इंसान के लिए यह बेहद जरूरी होता है कि वह अपने भविष्य के लिए एक इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं, जो मुश्किल समय में काम आ सकें लेकिन कई लोग निवेश को ही इमरजेंसी फंड समझते हैं, जो कि गलत होता है. निवेश से अलग होकर इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं. यह फंड आपकी 6 महीने की मंथली इनकम के बराबर तक का जरूर होना चाहिए. इमरजेंसी फंड नौकरी जाने की स्थिति में काफी काम आता है. साथ ही किसी भी तरह की अन्य इमरजेंसी में भी यह इमरजेंसी फंड काफी काम आता है.

सेविंग करें और निवेश करें

हर महीने की सैलरी का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश जरूर करें. इसके लिए सैलरी का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाएं और निवेश करें. साथ ही एक ही जगह निवेश न करें बल्कि अलग अलग जगह निवेश करें और एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाएं. इसमें FD, RD, PPF और SIP को शामिल करें.

Insurance (इंश्योरेंस) जरूर लें

कुछ लोग बचत तो करते हैं और अच्छा फंड भी बना लेते हैं लेकिन मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति में उनकी जिंदगीभर की बचत एक बार में खत्म हो जाती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए हर व्यक्ति के लिए इंश्योरेंस लेना काफी जरूरी होता है. कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस को फिजूलखर्ची समझते हैं लेकिन आप ऐसी गलती न करें और मोटे खर्च से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें.

खर्चों को डायरी में लिखें

आपको एक खास बात बताएं आपका खर्च कम हो इसके लिए आपको अपने हर एक खर्च को डायरी में लिखना चाहिए इससे होगा क्या कि आप जब खर्च लिखेंगे तो आपको यह समझ आने लगेगा की क्या बेवजह खर्च हैं और आप उनमें लगाम लगा सकते हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *