New Rules From 1 October: एक अक्टूबर से बदल ये जाएंगे नियम और बदलेंगी इन चीज़ों की कीमतें

New Rules From 1 October: सितंबर 2025 का आखिरी दिन खत्म होते ही 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव लागू हो जाएंगे। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे प्रभावित करेंगे, खासकर डिजिटल पेमेंट्स (New Rules For Digital Payments), ट्रैवल बुकिंग्स (Travel Bookings) और किचन गैस (LPG Gas) कीमतों को। आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स।

LPG और CNG की कीमतों में संभावित कटौती

LPG Price Cut From 1 October: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की उम्मीद है। 14 किलो के सिलेंडर पर फोकस करते हुए, मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दिवाली से पहले राहत मिल सकती है। पहले ही 1 सितंबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 51.50 रुपये घट चुके हैं। CNG (CNG Price From 1 October) और PNG की कीमतें भी रिव्यू में हो सकती हैं।

पेंशन स्कीम्स में फीस स्ट्रक्चर चेंज (Pension Fee Changes) PFRDA (PFRDA Regulations) ने CRA (Central Recordkeeping Agencies) की फीस में अपडेट किया है। 1 अक्टूबर से:

स्कीम टाइप (Scheme Type)ओपनिंग फीस (Opening Fee)एनुअल मेंटेनेंस (Annual Maintenance)ट्रांजैक्शन फीस (Transaction Fee)
नया PRAN (New PRAN) – E-Kit18 रुपये100 रुपये प्रति अकाउंट
फिजिकल PRAN कार्ड (Physical PRAN)40 रुपये100 रुपये प्रति अकाउंट
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) / NPS लाइट15 रुपये15 रुपयेशून्य (Zero)

रेलवे टिकट बुकिंग में सिक्योरिटी रूल ऑनलाइन बुकिंग में फ्रॉड रोकने को IRCTC (IRCTC Updates) ने नया नियम लाया। रिजर्वेशन ओपन होने के पहले 15 मिनट में सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट कन्फर्म कर सकेंगे।

UPI में P2P कलेक्शन फीचर हटेगा। NPCI के मुताबिक, 1 अक्टूबर से UPI ऐप्स में पीयर-टू-पीयर कलेक्शन रिक्वेस्ट बंद। अब QR कोड या मोबाइल नंबर से ही पेमेंट। लेकिन मर्चेंट्स जैसे Flipkart, Amazon, Swiggy और IRCTC को छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *