New Rules And Regulations 2025: नया साल 2025 शुरू हो गया है और इसी के साथ सिर्फ घर की दिवार पर टंगा कैलेंडर नहीं बल्कि बहुत कुछ बदल गया है. नए साल पर कुछ नए नियम लागू हुए हैं और नए बदलाव हुए हैं. जिसका असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर पड़ने वाला है। कुछ नए नियमों से आपको सीधा फायदा होगा और कुछ नए बदलाव आपके बजट पर भारी भी पड़ने वाले हैं। नए साल बदले नए नियमों और हुए नए बदलावों में पहले उन चीज़ों को बार में बताते हैं जो आपके लिए नए साल में सहूलियत लेकर आने वाले हैं.
UPI New Rules 2025
नए साल से UPI के नियमों में बदलाव हुआ है. अब 1 जनवरी 2025 से आप अपने फीचर फोन से 10000 रुपए का UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, अबतक ये लिमिट 5 हजार की थी. जिसे बढाकर दुगुना कर दिया गया है.
New Pension Rule 2025
नए साल में पेंशन होल्डर्स के लिए एक अच्छा नियम आया है जिसके अनुसार कोई भी पेंशनर किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकता है और इसके लिए कोई अलग से वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। अबतक पेंशनर सिर्फ उसी बैंक से पेंशन निकाल सकते थे जिसमे उनका बैंक खाता था.
New Loan Rule 2025
एक जनवरी 2025 से किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख रुपए का लोन आसानी से मिल जाएगा। RBI गवर्नर ने ये स्कीम दिसंबर में अनाउंस की थी जिसे 1 जनवरी से लागू कर दिया गया है। इससे पहले किसानों को बिना गारंटी के सिर्फ 1 . 6 रुपए का ही लोन मिलता था.
New Telecom Rules 2025
नए साल से टेलिकॉम कंपनियों की लूट पर TRAI ने फुल स्टॉप लगा दिया है. अब एक जनवरी से टेलिकॉम कंपनियां वौइस् और SMS पैक के लिए अलग से रिचार्ज ऑप्शन देंगीं, अबतक ये कंपनियां अपने वौइस् और SMS रिचार्ज पैक में इंटरनेट डेटा भी देती थीं, जबकि कई यूजर्स को सिर्फ कलिंग के लिए रिचार्ज करना होता है मगर फिर भी उन्हें इंटरनेट पैक खरीदना पड़ता था. मगर अब से ऐसा नहीं होगा। आपको सिर्फ कलिंग और SMS के लिए अलग से रिचार्ज का ऑप्शन मिलेगा जो इंटनेट वाले पैक से सस्ता होगा।
New Education Rule 2025
एक जनवरी से ऐसा नियम भी लागु हो गया है जिसके तहत आप अपने देश में रहकर विदेशी कॉलेजों की डिग्री हासिल कर सकेंगे। अब इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटीज अपने कोर्स एक दूसरे से शेयर करेंगीं और आप यहीं भारत में रहकर विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री हासिल कर सकेंगे।
एक जनवरी से नो डिटेंशन पॉलिसी भी खत्म हो गई है यानी 5TH और 8TH क्लास में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा बल्कि रिजल्ट आने के 2 महीने बाद रीएक्साम होगा और उन्हें दोबारा एग्जाम पास करने का मौका मिलता था। अबतक 10 के पहले तक फेल हुए स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का नियम था।
कॉम्पिटिटव कोचिंग क्लासेस में अब 16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं दिया जाएगा। कोचिंग क्लासेस के एडवर्टीजमेंट्स को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसमे भारी जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है। इससे पहले तक कोचिंग क्लासेस को लेकर कोई नियम नहीं थे.
ये भी नए नियम
इन सब के अलावा नए साल के दूसरे महीने में इनकम टैक्स, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट ड्यूटी के नियमों में भी नए बदलाव होंगे जिसकी घोषणा 1 फरवरी के दिन बजट पेश करने के दौरान होगी। ये नए नियम नए वित्त वर्ष से लागू होंगे।
एक जनवरी से गाड़ी खरीदना भी महंगा हो गया है क्योंकी कंपनियों ने अपनी टू और 4 व्हीलर्स की कीमतों में 2 से 3 % की बढ़ोतरी कर दी है. मारुती, हुंडई, टाटा, KIA और MG की गाड़ियां महंगी हो गई हैं.
एक जनवरी से अब पुराने एंड्राइड फोन्स में व्हाट्सअप भी काम करना बंद देगा, एंड्राइड 4 . 4 और उससे पहले वाले एंड्राइड वर्जन्स पर अब व्हाट्सएप नहीं चलेगा।
तो नए साल के नए नियम आपकी ज़िन्दगी आसान बनाने वाले भी हैं और बजट पर एक्सट्रा लोड भी देने वाले हैं. हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी काम आएगी, हमारे तरफ से आपको नए साल की ढेरों शुभकामनाएं धन्यवाद।