Upcoming IPO Next Week, Zinka Logistics, Mangal Compusolution Ltd, Onyx Biotec Ltd IPO Details: दरअसल, बाजार में तीन नए आईपीओ (NEW IPO) आ रहे हैं, इसमें स्विगी समेत चार की लिस्टिंग होगी, जबकि दो आईपीओ एसएमई बोर्ड के हैं….
अगले सप्ताह शेयर बाजार में रौनक रह सकती है। दरअसल, बाजार में तीन नए आईपीओ (NEW IPO) आ रहे हैं। इसमें स्विगी समेत चार की लिस्टिंग होगी। जो IPO खुलने वाले हैं, उनमें मुख्य बोर्ड का सिर्फ एक IPO है। जबकि दो आईपीओ एसएमई बोर्ड के हैं। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।
Zinka Logistics
OFS के तहत 564.72 करोड़ रुपये के 2.07 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे। निवेश के लिए यह आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा और 18 नवंबर को बंद होगा। आवंटन 19 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 21 नवंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 54 शेयर होते हैं। इसके लिए 14,742 रुपये का निवेश करना होगा। एक खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक कर सकता है।
Mangal Compusolution Ltd
यह आईपीओ 12 नवंबर को निवेश के लिए खुलेगा। निवेशक 14 नवंबर तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। आवंटन 18 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 20 नवंबर को हो सकती है। इसका इश्यू प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 3000 शेयर होते हैं। इसके लिए 1.35 लाख रुपये का निवेश करना होगा। एक खुदरा निवेशक को केवल एक लॉट बुक करने की अनुमति होगी।
Onyx Biotec Ltd
यह भी SME बोर्ड का IPO है। इसका इश्यू साइज 29.34 करोड़ रुपये है। इसमें भी कंपनी सभी नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में 48.1 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। निवेशक इस आईपीओ में 13 नवंबर से 18 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। आवंटन 19 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 21 नवंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 58 रुपये से 61 रुपये के बीच है।
अगले हफ्ते लिस्टिंग होंगे ये NEW IPO
इस लॉट में 2000 शेयर हैं। इसमें भी एक खुदरा निवेशक को केवल एक लॉट बुक करने की अनुमति होगी। अगले हफ्ते स्विगी समेत चार आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। सभी आईपीओ मुख्य बोर्ड से हैं। सगिलिटी इंडिया की लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। जबकि स्विगी और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें- SAMSUNG S25: बेजोड़ फीचर और गुडलुकिंग डिजाइन के साथ जल्द लॉन्चिंग!