New IG told priorities and goals: रीवा जोन के नवागत पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके लिए चुनौती नहीं लक्ष्य होता है। कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों में कानून का भय व्याप्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि रीवा आईजी बनने के पश्चात मेरी दो प्राथमिकताएं और पांच लक्ष्य हैं। दो प्राथमिकताओं में से सबसे महत्त्वपूर्ण जो है वो है प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन ऑफ क्राइम यानी कि अपराधों का पतासाजी करना और उनका अनुसंधान करना और दूसरी है मेंटेनेंस ऑफ लॉ एंड ऑर्डर यानी जो कानून व्यवस्था है उसको ना सिर्फ माकूल रखना बल्कि उसको और सुधार करना।
पांच जो लक्ष्य है उनमें सबसे महत्त्वपूर्ण है जो महिलाओं और नाबालिग के प्रति अपराध हो रहे हैं उनकी रोकथाम करना। नंबर दो जो नशाखोरी बढ़ रही है उसके पीछे जो नकाब पोश है उनका पर्दाफाश करना। ट्रैफिक व्यवस्था तीसरा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य नेशनल हाईवे यहां से निकलता है काफी सारे एक्सीडेंट होते हैं उस पर हम कितनी बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं यह सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ एक बार बैठक के पश्चात उसको क्लियर करेंगे चौथा। सबसे महत्त्वपूर्ण है कि जो साइबर अपराध हो रहे हैं खासकर ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं जो बैंक फ्रॉड हो रहे हैं उनके बारे में एक एक नई पहल करके नया साइबर फॉरेंसिक जो एक्सपर्ट है उसकी पतासाजी करवाएगा और हम लोग उसको नियंत्रण करने की कोशिश करें और लास्ट बट नॉट द लीस्ट जो आदिवासी तबके के लोग हैं जो एसटी तबके के लोग हैं उनके विरुद्ध अपराध जो घटित हो रहे हैं उनकी उनके ऊपर रोकथाम लगाएंगे और जो भी सबसे अंत्योदय व्यक्ति है उसको पूरा न्याय देने के लिए हम बिल्कुल प्रतिबद्ध हैं।