APSU Rewa: रोजगार से जुड़े नए कोर्स किये जायेंगे प्रारंभ, नए कुलपति ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

New courses related to employment will be started in APSU Rewa

New courses related to employment will be started in APSU Rewa: रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ. राजेन्द्र कुमार कुड़रिया ने पहली बार प्रेस कांफ्रेस कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चार वर्षों के कार्यकाल में नए विजन के साथ काम करेंगे ताकि विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों की कतार में खड़ा किया जा सके। विश्वविद्यालय में ऐसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे जो छात्रों को रोजगार से जोड़ेंगे। इसके लिए शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की तैयारी है। समय पर छात्रों के कोर्स पूरे करते हुए परीक्षाएं और परिणाम जारी करने पर जोर रहेगा ताकि अकादमिक कैलेंडर के अनुसार शैक्षणिक सत्र संचालित हो।

पीएचडी के नोटिफिकेशन समय पर हो इसके प्रयास शुरू किए गए हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने में कालेजों के स्तर से समस्याएं आती हैं इसलिए सभी कालेजों से कहा गया है कि प्रेक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के अंक सीधे आनलाइन अपलोड करें। कुलपति ने कहा है कि शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी है, इसे दूर करते हुए नैक ग्रेडिंग में ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा, रामायण और बघेली शोध पीठ की स्थापना करने की भी तैयारी है। इस दौरान कुलसचिव डॉ. सुरेन्द्र सिंह परिहार और मीडिया सेल के नलिन दुबे भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *