MP: इन जिलों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज

cm dr mohan

Five new Ayurvedic colleges of MP: प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने 27 अगस्त को आयुष विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात कही. उन्होंने आयुष विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम पढ़ाने की बात कही। साथ ही कहा कि इसमें रोजगार और उपचार के अधिक अवसर हैं. बताया गया है कि भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को अपग्रेड करने लिए 19.98 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी गई है.

Five new Ayurvedic colleges of MP: मध्यप्रदेश सरकार ने पीपीपी मोड पर प्रदेश में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का निर्याय लिया है. इन कालेजों में मेडिकल कॉलेज जैसी तमाम व्यवस्थाएं होंगी। इसके अलावा ऐसे जिलों में भी आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे जहां नहीं हैं. वहां भी पीपीपी मोड पर कॉलेज कॉलेज खोलने के लिए योजना बनाई जा रही है. जिन पांच जिलों में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे वे हैं- नर्मदापुरम, बालाघाट, शुजालपुर, बालाघाट और डिंडोरी।

प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने 27 अगस्त को आयुष विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात कही. उन्होंने आयुष विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम पढ़ाने की बात कही। साथ ही कहा कि इसमें रोजगार और उपचार के अधिक अवसर हैं. बताया गया है कि भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को अपग्रेड करने लिए 19.98 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी गई है.

सीएम डॉ. मोहन ने आगे कहा कि उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाएंगे, इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। वहीं इंदौर की तरह उज्जैन में रेडीमेड कॉम्लेक्स, प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क का विकास किया जाए. सीएम ने यह बातें 27 अगस्त को नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज के भ्रमण के दौरान कहीं। सीएम ने कहा कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी आईटी पार्क स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *