NEET PG 2024 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 को नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी की गई है. जिसके लिए उम्मीदवार NEET PG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दरअसल, परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 मई 2024 रात 12 बजे से पहले तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, NEET PG 2024 परीक्षा का आयोजन 23 जून, 2024 को किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले परीक्षा की डेट 7 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित की गई थी.
ऐसे में आइए जानते हैं NEET PG 2024 से सम्बंधित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एप्लीकेशन फीस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या-क्या हैं?
Also Read: https://shabdsanchi.com/upsc-cse-result-2023-out/
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
NEET PG 2024 Education Qualification: शैक्षिक योग्यता के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी को एमबीबीएस पास या एमबीबीएस के अंतिम समेस्टर में होना जरुरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों को 12 महीने की रोटेटरी इंटर्नशिप भी करना अनिवार्य है. दरअसल, NEET PG 2024 पात्रता के लिए इंटर्नशिप कम्पलीट करने की कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.
एप्लीकेशन फीस कितनी है?
NEET PG 2024 Application Fees: – NBEMS की ओर से सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपए और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपए निर्धारित किया गया है.
कैसे करें NEET PG 2024 रजिस्ट्रेशन?
- उम्मीदवार पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- वहां, होम पेज पर दिए गए NEET PG 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आकर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगे गए सभी डिटेल्स की पूर्ति करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
- इसके बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- अब एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिटपर क्लिक करें.
परीक्षा पैटर्न क्या है?
कैंडिडेट्स को बता दें कि परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे और हर क्वेश्चन 4 अंक का होगा। वहीं, एग्जाम टोटल 800 मार्क्स का होगा. हर करेक्ट आंसर के लिए 4 नंबर अंक दिए जाएंगे. वहीं, हर रॉंग आंसर के लिए एक नंबर की माइनस मार्किंग की जाएगी. रिजल्ट्स की बात करें तो संशोधित शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी 2024 का रिजल्ट 15 जुलाई, 2024 को घोषित किया जाएगा और काउंसलिंग प्रोसेस 5 अगस्त से शुरू होगी और 15 अक्टूबर, 2024 को खत्म होगी.