Jammu & Kashmir Politics : जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान का अपमान का मामला सामने आया है। नेशनल कांफ्रेंस के विधायक हिलाल अकबर लोन पर आरोप है कि वह उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान में खड़े नहीं हुए थे। राष्ट्रगान के दौरान वह कुर्सी पर बैठे रहें। हिलाल अकबर लोन का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए वह खड़े नहीं हुए थे। लेकिन अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस शपथ ग्रहण समारोह की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जम्मू-कश्मीर सरकार पर छाया संकट (Jammu & Kashmir Politics)
जम्मू-कश्मीर में 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में नेशनल कांफ्रेंस के सभी विधायक भी मौजूद थे। लेकिन आज उमर अब्दुल्ला की सरकार पर संकट के बादल छाने लगे हैं। गुरुवार को उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह की घटना की चर्चा नेकां के एक विधायक के कारण हो रही है। नेकां के एक विधायक हिलाल अकबर लोन पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है।
राष्ट्रगान में खड़े नहीं हुए हिलाल अकबर लोन
बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir Politics) में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब राष्ट्रगान हुआ नेकां के विधायक हिलाल अकबर लोन कुर्सी पर बैठे थे। सोनवारी हाजिन से निर्वाचित नेशनल कॉन्फ्रेंस के हिलाल अकबर लोन पर आरोप है कि जब राष्ट्रगान हो रहा था तो वह खड़े नहीं हुए थे। जब उनसे इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उसदिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
Also Read : CM Nayab Singh Saini Oath : दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, यहां देखें मंत्रिमंडल सूची
राष्ट्रगान के अपमान मामले की जाँच (Jammu & Kashmir Politics)
नेकां विधायक हिलाल अकबर लोन द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। राष्ट्रगान की मयार्दा के खिलाफ व्यवहार करने के लिए विधायक के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि समारोह में जब राष्ट्रगान बजा तो हिलाल अकबर लोन के अलावा कुछ अन्य लोग भी खड़े नहीं हुए थे। पुलिस शपथ ग्रहण समारोह का सीसीटीवी वीडियो खंगाल रही है। जिससे मामले की स्पष्ट जाँच हो सके। जो लोग खड़े नहीं हुए थे पुलिस उनपर कड़ी कार्रवाई करेगी।
पिता ने लगाया था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायक हिलाल अकबर लोन पहले भी विवादों से घिरे हुए हैं। हिलाल अकबर लोन के पिता मोहम्मद अकबर लोन का नाम देश विरोधी गतिविधियों में आया था। उनके पिता मोहम्मद अकबर लोन उत्तरी कश्मीर के सांसद रहते हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान का जिंदाबाद का नारा लगाया था।
Also Read : SC on Haryana Election : क्या हरियाणा की 20 सीटों पर दोबारा होंगे चुनाव? सुप्रीम कोर्ट में उठी मांग