Actress Nayanthara Dhanush K Raja Issue, Nayanthara Dhanush Issue Kya Hai, Naanum Rowdy Dhaan Producer, Nayanthara Letter To Dhanush In Hindi | फेमस साउथ Actress Nayanthara ने Actor-Producer Dhanush के लिए एक ओपन लेटर जारी किया है। नयनतारा ने यह लेटर अपने इंस्टाग्राम हैंडलर द्वारा जारी किया है।
आपको बता दें की करीब ढाई पन्नों के इस लेटर में नयनतारा ने धनुष पर कई तरह के इल्जाम लगाए हैं।
Actress Nayanthara Dhanush K Raja Issue | Naanum Rowdy Dhaan
Nayanthara ने जानकारी दी है कि वो अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री (Nayanthara Upcoming Documentary) में ‘Naanum Rowdy Dhaan’ फिल्म के गाने, क्लिप्स और फोटोग्राफ इस्तेमाल करना चाहती थीं।
इसके लिए उन्होंने फिल्म के Naanum Rowdy Dhaan Producer Dhanush से इजाजत मांगी थी, लेकिन लंबे वक्त तक इंतज़ार करने के बाद भी धनुष ने NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) नहीं दिया .
Nayanthara Letter To Dhanush In Hindi
Actress Nayanthara ने आपने ओपन लेटर में लिखा कि, “सिनेमा, जैसा कि हम सभी जानते हैं, हम जैसे लोगों के लिए सरवाइल की जंग है.” नयनतारा ने इस दौरान कहा कि वो एक सेल्फ मेड महिला हैं, जिसका इंडस्ट्री में कोई लिंक नहीं था फिर भी वो अपनी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं.
अपनी डॉक्यूमेंट्री पर बात करते हुए वो कहती हैं कि मेरी नेटफ्लिक्स डॉक्यमेंट्री का इंतज़ार सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे कई फैन्स और चाहने वालों को भी है.
उन्होंने लिखा कि, “मेरे बारे में बनी इस Documentary में, मेरी लाइउ, मेरा प्यार और शादी की क्लिप्स मौजूद है, मेरे कई इंडस्ट्री के शुभचिंतकों ने इसमें हिस्सा लिया है और फिल्मी यादों को साझा किया. पर दुख की बात है कि इसमें सबसे स्पेशल और ज़रूरी फिल्म ‘Naanum Rowdy Dhaan’ शामिल नहीं है.”
Nayanthara ने जानकारी दी है कि Dhanush से NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेने के लिए उन्होंने दो साल तक संघर्ष किया पर धनुष ने मंजूरी नहीं दी, आखिरकार हमने फैसला किया है कि अब रहने देते हैं.
इसे री-एडिट करते हैं और करंट वर्जन पर ही रखते हैं क्योंकि आपने ‘Naanum Rowdy Dhaan’ के गाने, विजुअल कट्स, यहां तक कि कई गुजारिशों के बाद भी तस्वीरों तक के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी.”
धनुष ने भेजा लीगल नोटिस
Nayanthara ने अपने ओपन लेटर में बताया कि जब डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर आया तो धनुष की ओर से ट्रेलर में तीन सेकंड का वीडियो इस्तेमाल करने को लेकर लीगल नोटिस भेज दिया गया था.
उन्होंने कहा कि जिस वीडियो के इस्तेमाल पर 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई, उसे पर्सनल डिवाइज पर शूट किया गया था और वो बिहाइंड सीन वीडियो (BTS) विजुअल था, जो सोशल मीडिया पर मौजूद है.