Pakistani Tiktoker Imsha Rehman Viral Video | Pakistani Tiktoker Imsha Rehman को लेकर फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। यह सोशल मीडिया इन्फ्लेंसर फिर एक बार सुर्ख़ियों में आ गई है।
Pakistani Tiktoker Imsha Rehman ने अपने प्राइवेट वीडियो उनकी सहमति के बिना ऑनलाइन वायरल होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है।
आपको बता दें की Pakistani Tiktoker Imsha Rehman को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाले वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे पूरे पाकिस्तान समेत इंडिया में सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है।
प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक होने के बाद Imsha Rehman को हर तरफ से हेट्रेड मिल रहा है, जिसके चलते उन्होंने अपने एकाउंट्स डीएक्टिवेट कर दिए।
Pakistani Tiktoker Imsha Rehman Biography
7 अक्टूबर 2002 को लाहौर में जन्मी रहमान पाकिस्तान की सबसे फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में से एक हैं – जिनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। आखिरी अपडेट के अनुसार, रहमान के इंस्टाग्राम पर 111,000 से अधिक फॉलोअर्स थे और टिकटॉक पर लगभग 200,000 फॉलोअर्स थे।
Imsha Rehman Controversy
जैसे ही Imsha Rehman का एमएमएस वायरल हुआ और इसको को लेकर विवाद बढ़ा, रहमान ने ऑफ़लाइन होने से पहले उन्होंने एक पोस्ट जारी किया, जिसमे उन्होंने लिखा, “प्रतिक्रिया ज़बरदस्त रही है”। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर्स द्वारा उसके खातों तक पहुंच हासिल करने में कामयाब होने के बाद वीडियो जारी किए गए थे।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट में रहमान का टिकटॉक पेज दिखाया गया है, जहां उन्होंने बायो में बदलाव करते हुए लिखा था, “जब तक वीडियो वायरल है मैंने आईडी ऑफ कर दी है (जब तक वीडियो वायरल है, मैंने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है)।”