Navneet Rana Statement : भाजपा नेत्री नवनीत राणा ने क्यों कहा- ‘हिंदुओं को भी 3-4 बच्चे पैदा करने होंगे’?

BJP leader Navneet Rana speaking to media during a public interaction

Navneet Rana Statement : महाराष्ट्र की बीजेपी नेता नवनीत राणा के बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को बचाने के लिए हिंदुओं को 3-4 बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए। राणा ने विशेष समुदाय पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे इसलिए करने चाहिए ताकि उनकी साजिशों का सामना किया जा सके, जिनका कहना है कि ज्यादा बच्चे पैदा कर भारत को पाकिस्तान बना देना चाहते हैं।

नवनीत राणा ने क्यों दिया विवादित बयान?

भाजपा नेत्री नवनीत राणा के हिंदुओं के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान ने राजनीति में नए विवाद को जन्म दे दिया है। विपक्षी पार्टी और जनता दोनों ही इस पर कड़ी आलोचना कर रहे हैं। नवनीत राणा के इस विवादित बयान की आलोचना होने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योंकि उन्होंने एक मौलाना को ये कहते सुना था। नवनीत राणाने ने बताया, “मैं साफ-साफ कह रही हूं, एक मौलाना या कोई और… भगवान जाने कौन हैं, लेकिन वह कहता है कि उसकी चार पत्नियां हैं और 19 बच्चे हैं। वह कहता है कि वह दुखी है क्योंकि उसे 35 बच्चे चाहिए थे। वह कहता है कि उसे 35 बच्चे न होने पर शर्म आती है।”

हमें भी 3-4 बच्चें पैदा करने चाहिए- नवनीत राणा

दरअसल, भाजपा नेत्री नवनीत राणा ने अपने बयान में कहा, “हिंदू भी कम से कम 3-4 बच्चे क्यों नहीं पैदा कर सकते? हम हिंदुस्तान में रहते हैं और अगर हम भी ज्यादा बच्चे करेंगे, तो हम भारत को पाकिस्तान या बांग्लादेश बनने से रोक सकते हैं। हम सिर्फ एक बच्चे से खुश क्यों हैं? हमें भी तीन या चार बच्चे पैदा करने चाहिए।”

नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

नवनीत राणा ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे बेबसी का नाम हैं। उन्होंने नगर निगम और नगर पंचायत के चुनावों के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए बाहर नहीं निकाला। अगर कोई उनका साथ देता है, तो उसका प्रदर्शन भी खराब होगा।”

नवनीत राणा के कितने बच्चे हैं?

नवनीत राणा की शादी 2011 में रवि राणा से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं- बेटा रणवीर और बेटी आरोही। लेकिन वह देश को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे रही हैं, ताकि भारत को पाकिस्तान या बांग्लादेश बनने से रोका जा सके।

क्या राणा ने कोई आंकड़ा दिया?

मीडिया के सवाल पर नवनीत राणा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह मौलाना है या कोई और, लेकिन उसने कहा कि उसके 19 बच्चे और 4 पत्नियां हैं। वह 30 बच्चों का कोरम पूरा नहीं कर पाया है। वह बड़ी संख्या में बच्चे पैदा करके भारत को पाकिस्तान बनाने की योजना बना रहा है। तो हमें भी 3-4 बच्चे क्यों नहीं पैदा करने चाहिए?”

यह भी पढ़े : ISRO Launch Bluebird 2 : भारत की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग! ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 से स्मार्टफोन सीधे उपग्रहों से जुड़ सकेंगे

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *