आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव

National Seminar on Research Methodology at Adarsh ​​Vigyan Mahavidyalaya

National Seminar on Research Methodology at Adarsh ​​Vigyan Mahavidyalaya: रीवा. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें शोध की बारीकियों व वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। 

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आरएन ने शोध की अवधारणा, अनुसंधान के उद्देश्य, उसकी रूपरेखा और व्यवहारिक प्रयोगों के माध्यम से विषय की गहराई को सरल भाषा में समझाया। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरके तिवारी ने बताया कि सटीक शोध पद्धति का चयन शोध को वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो अनुसंधान की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता को सुनिश्चित करता है। वहीं सहायक प्राध्यापक डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि एक प्रभावी शोध की नींव एक स्पष्ट और प्रासंगिक समस्या की पहचान पर आधारित होती है। अध्यक्षता वनस्पति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव दुबे ने की। इस अवसर पर संजय त्रिपाठी, डॉ. अभिलाषा श्रीवास्तव, डॉ. संतोष अग्निहोत्री, डॉ. रश्मि अनाल्ड, डॉ. अनुप सिंह, डॉ. हिदायतुल्ला खान, डॉ. आशीष दुबे सहित शोधार्थी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *