National Basketball Player Death : जिस बास्केट बॉल ने खिताब जिताएं… उसी बास्केट बॉल ने जान ले ली…! हरियाणा में रोहतक के लाखन माजरा गांव में बास्केटबॉल के प्रैक्टिस के दौरान 16 वर्षीय नेश्नल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक था। उसकी उम्र महज 16 साल थी। खेल प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक के ऊपर बास्केटबॉल पोल गिर गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और तड़पकर उनकी मौत हो गई। इस घटना ने सभी को हिला दिया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिर के ऊपर बास्केट बॉल गिरने से हार्दिक की मौत
मंगलवार की सुबह करीब दस बजे बास्केट बॉल खिलाड़ी हार्दिक रोज की तरह अपने गांव के ही खेलने के मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे। हार्दिक अकेले ही प्रैक्टिस कर रहे थे। जब वह बास्केटबॉल को उठाकर पोल पर लगी बास्केट में डाल रहे थे, तभी अचानक पोल टूट गया और वह उसके ऊपर गिर गया। पोल गिरने की आवाज सुनकर आसपास के अन्य खिलाड़ी तुरंत वहां पहुंचे।

उन्होंने हार्दिक को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। हार्दिक के सिर पर चोट लगी थी, जिससे तड़पकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हार्दिक को गंभीर चोट आई थी। उसके सिर पर बहुत चोट लगी थी। जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसकी सांस चल रही थी। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हार्दिक ने कई प्रतियोगिताएं जीती थीं
हार्दिक बास्केटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने कई पदक भी जीते थे। हाल ही में उन्हें कांगड़ा में 47वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला था। हैदराबाद की 49वीं सब जूनियर नेशनल में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पुडुचेरी में भी उन्होंने यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
इससे पहले भी हरियाणा में जा चुकी है एक और प्लेयर की जान
बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। वहां होशियार सिंह खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल खेलते समय लोहे का पोल टूट गया था। उस हादसे में 15 साल के खिलाड़ी अमन की भी मौत हो गई थी। अमन को भी तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे के बाद बास्केट बॉल खेल में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बिना मजबूत और सुरक्षित उपकरणों के खेल खेलना बहुत खतरनाक हो सकता है। सरकार और संबंधित अधिकारियों को तुरंत इस तरह की जगहों की जांच करानी चाहिए और सुरक्षा का पूरा इंतजाम करना चाहिए।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
