Nasa Astronaut Sunita Williams : सुनीता विलियम्स को लाने के लिए नासा कल भेजेगी रॉकेट

Nasa Astronaut Sunita Williams : पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलिम्यस को धरती पर लाने के लिए कल एक नए मिशन की शुरुआत करेगी। नासा स्पेस X के साथ मिलकर  को सुनीता विलियम को वापस लाने के लिए रॉकेट क्रूड 10 को अंतरिक्ष भेजेगा। इस रॉकेट की लॉन्चिंग कल शनिवार को होगी। नेशनल दावा किया कि लोग इस मिशन की लॉन्चिंग को लाइव देख पाएंगे। इस मिशन को बुधवार को ही लॉन्च होना था लेकिन किसी तकनीकी समस्या के कारण यह स्थगित हो गया था। 

सुनीता विलियम्स को लेने जाएगा क्रू-10 

सुनीता विलियम्स और उनके साथी जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं। अंतरिक्ष में सुनीता विलियम उनके साथी को 9 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक नशा उनकी धरती पर वापसी नहीं करा पाया। नासा के द्वारा हर वर्ष सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए एक नई तरीका ऐलान किया जाता है। इस बार नासा ने वादा किया है कि वह सुनीता विलियम्स को दिवाली तक धरती पर वापस ले आएंगे। नेशनल स्पेस एक्ट के साथ मिलकर सुनीता विलियम्स को लाने के लिए कल एक क्रू-10 मिशन को लॉन्च करेगा। 

पहले बुधवार को लॉन्च होना था क्रू-10 | Nasa Astronaut Sunita Williams

बता दे, सुनीता विलियम्स और उनके साथी पहले बोइंग के स्टारलाइनर लाइनर स्पेसक्राफ्ट से वापस आने वाले थे लेकिन तकनीकी दिक्कतों कारण उनकी वापसी स्थगित हो गई। वहीं फिर नासा ने हाल ही में सुनीता विलियम्स को लाने के लिए बुधवार को क्रू-10 मिशन को लॉन्च करने का ऐलान किया था। लेकिन बाद में नासा ने इसे भी स्थगित कर दिया। जिसका कारण बताते हुए नासा ने कहा कि फाल्कन 9 रॉकेट में हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या के चलते इसे टाल दिया गया।

 लाइव देख सकेंगे क्रू-10 की लॉन्चिंग | Nasa and Space X launch crew-10

नासा ने दावा किया है कि जो भी लोग क्रू-10 मिशन की लॉन्चिंग को लाइव देखना चाहते हैं वह इसे लाइव देख सकते हैं। इस लॉन्चिंग को नासा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। इस मिशन की लौंचिन्ग 15 मार्च को रात 2:00 बजे से होगी। फाल्कन 9 रॉकेट भारतीय समयानुसार 15 मार्च को सुबह 04:33 बजे उड़ान भरेगा। नासा ने दावा किया की मौसम साफ रहने के चलते स्पेसक्राफ्ट शनिवार रात 11:30 बजे इस से डॉक हो जाएगा।

मिशन क्रू-10 में 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल

नासा और स्पेस एक के मिशन क्रू-10 में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल है। यह अंतरिक्ष यात्री स्पेस एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से ISS पर 6 महीने के लिए जाएंगे। नासा का यह मिशन वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के तहत हो रहा है। इस मिशन की सफलता के साथ क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री (सुनीता विलियम्स और विल्मोर) धरती पर वापस लौटेंगे। यह नासा और स्पेस एक्स के लिए एक महत्वपूर्ण अंतरिक्ष अभियान होगा। 

Also Read : Vadodara Car Accident Case : अनादर राउंड… लॉ स्टूडेंट ने तोड़ा लॉ, कार से पांच को रौंदा, महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *