Actress Nargis Fakhri sister Alia Fakhri arrested: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) अक्सर अपनी फिल्मों या तस्वीरों के कारण सुर्खियों में नजर आती रहती हैं. नरगिस इस समय भी सुर्खियों में हैं, यह अलग बात है कि इस बार एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों या फिल्मों के लिए चर्चा में नहीं हैं, बल्कि इस बार एक्ट्रेस अपनी बहन के ऊपर लगे हत्या के मामले के कारण सुर्खियों में हैं. जी हां, नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की बहन आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) पर अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त की हत्या का आरोप लगा है.
ये है मामला:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क के क्वींस में हुए डबल हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. 43 साल आलिया (Aliya Fakhri) पर दो मंजिला गैराज में आग लगाने का आरोप है, जिसके चलते 35 साल के उसके एक्स बॉयफ़्रेंड एडवर्ड जैकब्स और 33 साल के उसके दोस्त अनास्तासिया ‘स्टार’ की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, क्वींस क्रिमिनल कोर्ट में आलिया फाखरी को जमानत देने से भी इनकार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: कितने पढ़े लिखे हैं Vikrant Massey? सुनेंगे तो उड़ जाएंगे होश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) के बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स की मां ने बताया कि, वे दोनों एक साल पहले अलग हो गए थे, लेकिन आलिया फिर भी उनका पीछा किया करती थी. वहीं इस मामले में नरगिस की मां का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) किसी की जान ले सकती हैं. वह बहुत अच्छी इंसान हैं, जो सबका ख्याल रखती हैं. वह सबकी मदद भी करती हैं.
इस पूरे मामले में गवाहों की बात करें तो उन्होंने बताया है कि, उन्हें कुछ जलने की गंध आई थी, उन्हें नहीं पता था कि यह गैसोलीन था या कुछ और. गवाहों के अनुसार, जब वे बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों और सोफे में आग लगी हुई थी. दोनों को बाहर निकालने के लिए उन्हें अंदर कूदना पड़ा. आगे गवाहों ने बताया कि, आलिया (Aliya Fakhri) कहती रहती थी कि वह उनका घर जला देगी लेकिन लोग इस बात को हंस के ताल देते थे.
ये भी पढ़ें: Shobhita Shivanna Death Mystery : शोभिता शिवन्ना की मौत सुसाइड या हत्या? मौत के समय गायब थे पति सुधीर
कौन हैं नरगिस फाखरी:
न्यूयॉर्क में जन्मीं नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. नरगिस ने अमेरिका में बतौर मॉडल काम किया है, जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. नरगिस फाखरी ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रॉकस्टार’ से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में नरगिस (Nargis Fakhri) के साथ रणबीर कपूर नजर आए थे. इस फिल्म में नरगिस की शानदार एक्टिंग की सभी ने सराहना की थी.