Nargis Fakhri Sister Aliya Ex Boyfriend Edward Jacobs Murder Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri के ऊपर डबल मर्डर के आरोप…

Nargis Fakhri Sister Aliya Ex Boyfriend Edward Jacobs Murder Case

Nargis Fakhri Sister Aliya Fakhri Ex Boyfriend Edward Jacobs Murder Charges, Aliya Fakhri Double Murder Case New York Police: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri को लेकर एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस नरगिसकी बहन पर डबल मर्डर (Aliya Fakhri Double Murder Case) का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपों के अनुसार Aliya Fakhri ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड की हत्या गैराज में आग लगाकर कर दी। नरगिस का फिलहाल इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है। आइए जानें पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला? | Nargis Fakhri Sister Aliya Fakhri Murder Charges

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस Nargis Fakhri की बहन आलिया ने न्यूयॉर्क में अपने 35 साल केEx boyfriend Edward Jacobs और उसकी 33 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की हत्या करने के लिए उनके घर के गैराज में आग लगा दी। रिपोर्ट्स की मानें तो एडवर्ड और आलिया पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक साल पहले दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था। लेकिन Aliya Fakhri उसका रिजेक्शन एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी, ऐसे में कथित तौर पर बदला लेने के लिए उसने दो मंजिला गैराज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड और अनास्तासिया रहते थे और दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। मामले में नरगिस की मां का कहना है कि उनकी बेटी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें नहीं लगता कि वो किसी की हत्या करेगी। वो ऐसी इंसान नहीं है।

नरगिस फाखरी के परिवार में है कौन-कौन? | Nargis Fakhri Family

Nargis Fakhri अमेरिकी फैशन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। नरगिस का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वींस, न्यूयॉर्क में मोहम्मद फाखरी और मैरी फाखरी के घर हुआ था। उनके पिता एक पाकिस्तानी और माँ चेक Czech हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Nargis Fakhri जब वह छह साल की थीं तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। इसके कुछ साल बाद उनके पिता की मौत हो गई थी। फाखरी न्यूयॉर्क के मोहेगन झील, यॉर्कटाउन में पली बढ़ी हैं। उनकी एक छोटी बहन आलिया फाखरी भी हैं। जिन पर हत्या का आरोप लगा है। एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने सबसे पहले अमेरिका में एक मॉडल के रूप में काम किया था, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्हें भारत में सबसे ज्यादा पहचान 2011 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म रॉकस्टार से मिली। इसके अलावा उन्होंने मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, स्पाई और हाउसफुल 3 में काम किया। स्पाई एक हॉलीवुड प्रोडक्शन थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *