NAGPUR VIOLENCE: सीएम का फरमान, नुकसान की करेंगे पाई पाई वसूल, जरूरत पड़ने पर बुलडोजर से भी गुरेज नहीं!

फडणवीस ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि हिंसा (NAGPUR VIOLENCE) में कोई विदेशी या बांग्लादेशी एंगल है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है

NAGPUR VIOLENCE CM order: औरंगजेब की मजार हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन के बाद 17 मार्च को नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। घटना के पांचवें दिन शनिवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति बेचकर की जाएगी। जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- SUSHANT SINGH RAJPOOT CASE: CBI की क्लोजर रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

बैठक कर मुख्यमंत्री ने दिए कड़े संदेश

उन्होंने कहा कि पीड़ितों को नुकसान की भरपाई जल्द की जाएगी। पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त से सख्त धाराएं लगाई जाएंगी। विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हिंसा खुफिया विफलता या राजनीतिक साजिश नहीं थी। महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ की खबर सच नहीं है। उस पर पत्थर जरूर फेंके गए। फडणवीस ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि हिंसा (NAGPUR VIOLENCE) में कोई विदेशी या बांग्लादेशी एंगल है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नागपुर आया था, जिसका एक सदस्य अकोला हिंसा में आरोपी है।

NAGPUR VIOLENCE से पीएम का दौरा प्रभावित नहीं

उन्होंने कहा कि हिंसा (NAGPUR VIOLENCE) के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर दौरा प्रभावित नहीं होगा। इधर शनिवार शाम को शहर के पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामवाड़ा थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच कोतवाली, तहसील और गणेशपेठ क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। रात 10 बजे के बाद इन जगहों पर कर्फ्यू लागू रहेगा। यशोधरानगर में कर्फ्यू लागू रहेगा।

NAGPUR VIOLENCE में एक व्यक्ति की मौत

नागपुर हिंसा (NAGPUR VIOLENCE) में घायल इरफान अंसारी (40) की शनिवार दोपहर 1:20 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। वे 17 मार्च से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGGMCH) में भर्ती थे। वेल्डर अंसारी सोमवार रात करीब 11 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से इटारसी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे। नागपुर रेलवे स्टेशन भी हिंसा से प्रभावित इलाकों में से एक है।

हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई

इस बीच, नागपुर हिंसा (NAGPUR VIOLENCE) के सिलसिले में शुक्रवार देर रात हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया। हामिद माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। 17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा- जो भी मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा, दो समूहों के बीच संघर्ष भड़काकर कानून व्यवस्था को बाधित करेगा और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा। वह कोई भी हो, उसे किसी भी हालत में बख्शा या माफ नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *